Narayanpur Assembly Election: मतदान संपन्न कराके वापस लौटी टीम, कलेक्टर और एसपी ने बुक्के देकर किया स्वागत

Narayanpur Assembly Election 2023: मतदान दलों के वापसी पर उनका स्वागत करते हुए कोण्डागांव कलेक्टर दीपक सोनी ने बुक्के देकर बधाई दिया है, तो वहीं पुलिस अधीक्षक याई अक्षय कुमार ने शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा जवानों की भूमिका को अहम बताया है।

  •  
  • Publish Date - November 7, 2023 / 08:20 PM IST,
    Updated On - November 7, 2023 / 08:26 PM IST

Narayanpur Assembly Election 2023: नारायणपुर। कोण्डागांव जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो चुका है। जिसके बाद 7 नवंबर की शाम तक मतदान दल एक-एक कर लौट रहे हैं। मतदान दलों में सबसे पहले कोण्डागांव जिला से विधानसभा नारायणपुर के लिए सोनाबोल सेक्टर गया मतदान दल वापस लौटा है, मतदान दल के वापस लौटने पर कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी वाई अक्षय कुमार ने बुक्के देकर दल के सदस्यों का स्वागत किया।

मतदान दलों के वापसी पर उनका स्वागत करते हुए कोण्डागांव कलेक्टर दीपक सोनी ने बुक्के देकर बधाई दिया है, तो वहीं पुलिस अधीक्षक याई अक्षय कुमार ने शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा जवानों की भूमिका को अहम बताया है।

read more: CG 1st Pahse Voting Data: बस्तर के इस सीट पर वोटर्स ने दिखाया गजब का जज्बा.. हुआ रिकॉर्ड मतदान, यहां सबसे कम

read more: Poll Percentage in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 70.87 फीसदी मतदान, भानुप्रतापपुर में सबसे ज्यादा तो बीजापुर में सबसे कम वोटिंग