Mohla-Manpur Election 2023: मोहला मानपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार यानी आज 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण के चुनाव में 20 विधानसभा क्षेत्र और 11 जिले शामिल हैं। आज मतदान के पहले चरण में मोहला मानपुर विधानसभा के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र 215 मदनवाड़ा में सुरक्षा के बीच मतदान हुआ।
वोट को लेकर मतदाताओं का मतदान के प्रति उत्साह दिखा। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी MLA इंदर शाह ने वोट डाल दिया है। बता दें कि मोहला-मानपुर में बीजेपी के संजीव शाह और कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी इस बार आमने सामने हैं।
Mohla-Manpur Election 2023: इस बार 40 लाख 78 हजार से अधिक लोग मतदान करेंगे। मतदान के लिए 10 विधानसभा में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक का समय निश्चित किया गया और 10 ऐसे विधानसभा रहेंगे, जहां 8 बजे से 5 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। बस्तर संभाग में सुरक्षा के मद्देनजर करीब 60 हजार तैनात हैं।