मंत्री सिंहदेव ने किया सरगुजा की एक सीट इस समाज को देने का समर्थन, बोले- चाहे वे अंबिकापुर की सीट ही क्यों न हो

Minister Singhdeo supported giving one seat of Surguja : मंत्री सिं​हदेव ने कहा कि मैं CM भूपेश बघेल के सामने अपनी रिपोर्ट दे रहा हूं, सीएम बेहद संवेदनशील और जानकारी हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वनविभाग और राजस्व विभाग को ध्यान देने की जरूरत है।

  •  
  • Publish Date - April 20, 2023 / 04:47 PM IST,
    Updated On - April 20, 2023 / 06:06 PM IST

Minister Singhdeo supported giving one seat of Surguja: अंबिकापुर। स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव ने अपने संबोधन में एक बार फिर बड़ी बात कह दी है। मंत्री सिंहदेव ने सरगुज़ा से एक सीट यादव समाज को देने का समर्थन किया है, फिर चाहे वे अंबिकापुर की सीट ही क्यों न हो। मंत्री सिं​हदेव ने कहा कि मैं CM भूपेश बघेल के सामने अपनी रिपोर्ट दे रहा हूं, सीएम बेहद संवेदनशील और जानकारी हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वनविभाग और राजस्व विभाग को ध्यान देने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:  रात 10 बजे अचानक अस्पताल में लग गई भीड़… एक साथ 80 लोगों की हालत गंभीर, सामने आई ये वजह

सरगुजा जिले में सर्व यादव समाज के द्वारा स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम भूपेश बघेल सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भी शिरकत की। यह सम्मेलन कहने को तो सामाजिक सम्मेलन था लेकिन इस पर यादव समाज ने आरक्षण से लेकर यादव समाज को राजनीति में स्थान देने की मांग करके इसे राजनीतिक मंच बना दिया। दिलचस्प बात यह रही कि यादव समाज के सम्मेलन में भाजपा सहित कांग्रेस के नेताओं ने भी यादव समाज का समर्थन किया।

ऐसा बहुत कम होता है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री एक महीने के भीतर एक ही जिले में दो बार प्रवास पर हो लेकिन सरगुजा में ऐसा हुआ और इस बार मौका था यादव समाज के स्वाभिमान सम्मेलन का जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ-साथ तमाम कांग्रेस के दिग्गज नेता मंच पर तो थे ही, साथ ही साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी कार्यक्रम में अतिथि थे।

इस मंच से यादव समाज के द्वारा वन अधिकार पत्र देने की मांग की गई अहीर रेजिमेंट बनाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने की मांग की गई, आरक्षण के मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने के साथ ही साथ प्रदेश भर में यादव समाज को 5 सीटें और सरगुजा संभाग में 1 सीट विधानसभा की देने की मांग भी की गई। इस मांग का समर्थन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भी मंच से किया। जहां उन्होंने कहा कि जिस तरह से यादव समाज का योगदान रहा है, उससे इनकी मांग जायज है और उन्हें सरगुजा संभाग में एक सीट देनी ही चाहिए फिर चाहे वह सीट अंबिकापुर की ही क्यों न हो।

read more:  मंत्री सिंहदेव ने किया सरगुजा की एक सीट इस समाज को देने का समर्थन, बोले- चाहे वे अंबिकापुर की सीट ही क्यों न हो 

यादव समाज के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी यादव समाज का बखान करते हुए उन्हें राजनीतिक स्थान देने की पैरवी की। इधर सीएम के पहुंचने से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम से रवाना हो चुके थे लेकिन जैसे ही सीएम कार्यक्रम में पहुंचे यादव समाज ने राउत नाचा का पारंपरिक ड्रेस पहना कर उनका स्वागत किया और सीएम ने भी यादव समाज के लिए अहीर रेजिमेंट बनाने के लिए केंद्र सरकार को पहल करने के लिए पत्र लिखने की बात कही। साथ ही साथ यह भी कहा कि वन अधिकार पत्र के लिए कमिश्नर और कलेक्टर संज्ञान लें और सभी जायज लोगों के वन अधिकार पत्र बनाए जाएं।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब सभी यादव समाज के लिए राजनीतिक प्रतिनिधित्व का समर्थन कर रहे हैं, ऐसे में वह कहां पीछे रहने वाले हैं और उन्होंने भी यादव समाज के राजनीतिक योगदान का समर्थन करते हुए यादव समाज के कई मांगों पर सहमति जताई। भूपेश बघेल सीएम 1 महीने के भीतर सीएम का दोबारा सरगुजा दौरा और दोनों ही दौरे सामाजिक कार्यक्रम के और वह भी चुनावी वर्ष में इसे लेकर सरगुजा समेत प्रदेश भर में हलचल तेज हो गई है और इसके अलग-अलग मतलब भी निकाले जा रहे हैं। मगर जिस तरह से यादव समाज ने आरक्षण और राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग की है उससे साफ है कि आने वाले दिनों में राजनीतिक दलों को इस पर ध्यान देना होगा ताकि सामाजिक समर्थन राजनीतिक दलों को मिल सके।

सरगुजा संभाग में 14 विधानसभा सीटें

ये भी पढ़ें: बड़ा हादसाः जवानों से भरी गाड़ी में लगी भीषण आग, 4 जवानों के शहीद होने की खबर 

Minister Singhdeo supported giving one seat of Surguja: बता दें कि टीएस​ सिंहदेव खुद ही अंबिकापुर सीट से चुनाव लड़ते और जीतते रहें हैं, ऐसे में उनका यह कहना कि सरगुज़ा से एक सीट यादव समाज को दी जानी चाहिए वे सीट चाहे अंबिकापुर ही क्यों न हो। जाहिर है कि मंत्री सिंहदेव खुद की भी सीट देने की पक्ष में हैं, यदि ऐसा होता है तो सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या टीएस सिंहदेव खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे या फिर कहीं अन्य सीट से वे उम्मीदवारी कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के उत्तर में बसा सरगुजा संभाग सूबे की राजनीति में अपनी विशेष दखल रखता है। 6 ज़िले से बने सरगुजा संभाग में 14 विधानसभा सीटें हैं। देखा जाए तो छत्तीसगढ़ के सत्ता की चाबी संभाग के पास है और यहां से किसी पार्टी की जीत ही प्रदेश की सत्ता तय करती है। प्रदेश बनने के बाद सरगुजा हर विधानसभा में सियासी दलों के लिए एक बड़ा वोट बैंक रहा है। पिछले विधानसभा में यहां की 14 की 14 विधानसभा कांग्रेस ने जीती और पिछले चार साल के छत्तीसगढ़ की सत्ता में क़ाबिज़ है।