Amit and Renu Jogi voted: जेसीसी (जे) सुप्रीमो अमित जोगी ने माँ रेणू जोगी के साथ किया यहाँ मतदान, की ये अपील | Amit and Renu Jogi voted

Amit and Renu Jogi voted: जेसीसी (जे) सुप्रीमो अमित जोगी ने माँ रेणू जोगी के साथ किया यहाँ मतदान, की ये अपील

शांतिपक्ष और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रदेश भर में बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति की गई है। बात राजधानी रायपुर की करें तो यहाँ बनाये गये अलग-अलग मतदान केंद्रों में भी बड़ी संख्या में मतदाता पहुँच रहे है।

Edited By :  
Modified Date: November 17, 2023 / 05:10 PM IST
,
Published Date: November 17, 2023 5:08 pm IST

जीपीएम: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है। पहले चरण की वोटिंग के बाद प्रदेश के शेष बचे 70 सीटों के लिए सुबह से वोटिंग जारी है। कुछ जगहों पर विवाद की स्थिति जरूर देखें को मिली लेकिन मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है।

Patan Voting Percentage: सीएम भूपेश बघेल के इलाके में भारी मतदान.. 3 बजे तक ही हो चुके है इतने फ़ीसदी वोटिंग, देखें जिलेवार आंकड़े

शांतिपक्ष और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रदेश भर में बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति की गई है। बात राजधानी रायपुर की करें तो यहाँ बनाये गये अलग-अलग मतदान केंद्रों में भी बड़ी संख्या में मतदाता पहुँच रहे है। बात करें दोपहर 3 बजे तक के मतदान की करें तो छत्तीसगढ़ में औसत 55.31 फ़ीसदी मतदान हो चुके है।

बात जीपीएम यानी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की करें तो यहाँ भी वोटर्स में खासा उत्साह देखें को मिला। यहाँ तीन बजे तक 45.39 प्रतिशत मतदान हो चुके थे। यहाँ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के मुखिया और पाटन के प्रत्याशी अमित जोगी ने अपनी माँ और कोटा विधानभा क्षेत्र से जेसीसी की उम्मीदवार रेणू जोगी के साथ मिलकर मतदान किया। अमित जोगी ने वोटिंग से जुडी तस्वीर अपने एक्स अकाउंट पर साझा की है।

Barwara Assembly Election: मतदान का बहिष्कार करने वाले खम्हरिया गांव में अंतिम घंटे में शुरू हुई वोटिंग, DCP की समझाइश के बाद उमड़ पड़े गांव वाले 

देखें जिलेवार 3 बजे तक की मतदान की स्थिति

अभनपुर- 51.05%
अहिवारा- 47.03%
अकलतरा- 49.44%
अंबिकापुर- 53.05%
आरंग- 52.60%
बैकुंठपुर- 62.46%
बलौदाबाजार- 59.11%
बसना- 64.24%
बेलतरा- 40.69%
बेमेतरा- 61.56%
भरतपुर-सोनहत- 57.70%
भाटापारा- 58.80%
भटगांव- 63.51%
भिलाईनगर- 48.69%
बिलाईगढ़-57.23%
बिलासपुर- 42.64%
बिल्हा- 47.88%
बिंद्रानवागढ़- 59.16%
चंद्रपुर- 47.38%
धमतरी- 64.30%
धरमजयगढ़- 58.90%
धरसींवा- 57.56%
डौंडीलोहारा- 61.60%
दुर्ग- 46.81%
दुर्ग ग्रामीण- 56.38%
गुण्डरदेही- 63.74%
जैजेपुर- 47.30%
जांजगीर-चांपा- 53.31%
जशपुर- 60.89%
कसडोल- 58.28%
कटघोरा- 49.15%
खल्लारी- 63.10%
खरसिया- 63.59%
कोरबा- 50.46%
कोटा- 53.18%
कुनकुरी- 62.35%
कुरुद- 66.40%
लैलूंगा- 64.47%
लोरमी- 54.07%
लुंड्रा- 61.50%
महासमुंद- 59.57%
मनेन्द्रगढ़- 53.46%
मरवाही- 45.39%
मस्तूरी- 47.71%
मुंगेली- 51.74%
नवागढ़- 53.20%
पाली-तानाखार- 56.23%
पामगढ़- 49.98%
पाटन- 66.87%
पत्थलगांव- 57.10%
प्रतापापुर- 62.50%
प्रेमनगर- 63.05%
रायगढ़- 54.97%
रायपुर उत्तर- 44.30%
रायपुर दक्षिण- 43.16%
रायपुर पश्चिम- 46.23%
रायपुर ग्रामीण- 38.20%
राजिम- 56.16%
रामानुजगंज- 61.50%
रामपुर- 57.46%
सक्ती- 53.08%
साजा- 60.85%
सामरी- 62.90%
संजारी बालोद- 64.83%
सरायपाली- 61.59%
सारंगढ़- 61.62%
सीहावा- 65.30%
सीतापुर- 58.48%
तखतपुर- 49.15%
वैशालीनगर- 47.44%

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers