Assam CM on CM bhupesh Govt: महासमुंद। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा आज महासमुंद पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित कर भाजपा के चारों प्रत्याशियों को जिताने की अपील आम लोगों से की । असम के मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मेरी हिन्दी थोड़ी कच्ची है । मैं माता कामाख्या की धरती से आया हूं और माता कौशल्या की धरती व लोगों को प्रणाम करता हूं । मैं अपील करता हूं कि जिले के चारों भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनावे । भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के धान का पैसा नरेन्द्र मोदी दे रहे हैं । राजीव गांधी न्याय योजना का नाम नरेन्द्र मोदी न्याय योजना होना चाहिए । छत्तीसगढ़ में शराब के साथ खाद का भी सिंडीकेट चल रहा है । छत्तीसगढ़ में बार बार कर्ज माफी की आवश्यकता क्यों पड़ रही हैं ।
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबर की मजिस्द हटाकर राम मंदिर बनाया है वो कांग्रेस के किसी प्रधानमंत्री ने क्यों नहीं बनाया । मैं छत्तीसगढ़ में यह इसलिए बता रहा हूँ क्योकि ये राम के माता कौशल्या का प्रदेश है । असम के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता से सवाल किया राम मंदिर क्यों नहीं जाते ? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 लाख पक्का मकान बनाने का पैसा भेजा था, पर भूपेश बघेल ने क्यों नहीं बनवाया । गरीबों के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की क्या दुश्मनी है? सीएम भूपेश बघेल बेरोजगारी भत्ता देने की बात करते हैं लेकिन बेरोजगारी भत्ता नहीं सरकारी नौकरी की आवश्यकता है ।
हमने असम में 90 हजार युवाओं को नौकरी दी है। हम असम के माता व बहनों के खाते में 1250 रुपये डालते हैं । छत्तीसगढ़ के धान का पैसा नरेन्द्र मोदी दे रहे हैं । राजीव गांधी न्याय योजना का नाम नरेन्द्र मोदी न्याय योजना होना चाहिए । छत्तीसगढ़ में शराब के साथ खाद का भी सिंडीकेट चल रहा है । छत्तीसगढ़ में बार बार कर्ज माफी की आवश्यकता क्यों पड़ रही है ? छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का धर्मांतरण हो रहा है । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता केवल अपना जेब भर रहे हैं, जनता का कल्याण नहीं कर रहे हैं । उसके बाद असम के सीएम बिलासपुर के लिए रवाना हो गये । कार्यक्रम के बाद भाजपा के चारों प्रत्याशी रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे और तीन विधानसभा के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया और खल्लारी के प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया ।