धनंजय त्रिपाठी, महासमुंद:
Mahasamund Vidhansabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ में कल विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान हुआ। जिसमें महासमुंद जिले के चार विधानसभाओं महासमुंद , खल्लारी , बसना , सरायपाली में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जिले के कुछ मतदान केन्द्रो में रात्रि 8 बजे तक मतदान चला। आज सुबह 6 बजे तक चारों विधानसभाओं के 1079 मतदान दल सकुशल वापस आए । मतदान के दौरान एक दर्जन मतदान केन्द्रो में ईव्हीएम मशीन खराब की शिकायतें मिली। उस ईव्हीएम मशीन को प्रशासन ने तत्काल बदलकर मतदान संपन्न कराया। जिले के चार मतदान केन्द्र में ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधा के अभाव में मतदान बहिष्कार भी किया. परन्तु प्रशासन ने समझाइस देकर ग्रामीणों को मना लिया। जिले के 1079 मतदान केन्द्रो में से बसना विधानसभा का सीतापुर मतदान केन्द्र के 744 मतदाताओं ने सड़क नहीं होने से आक्रोशित होकर एक भी मत नहीं डाले।
वहीं जिले के चारों विधानसभाओं में औसत 80.48 प्रतिशत मतदान हुआ । जिसमें खल्लारी विधानसभा मे 81.34 प्रतिशत , बसना विधानसभा मे 83.47 प्रतिशत, महासमुंद विधानसभा मे 75.17 प्रतिशत एवं सरायपाली विधानसभा मे 81.68 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान पश्चात सभी ईव्हीएम मशीन को कृषि उपज मण्डी पिटियाझर मे बनाए गए स्ट्रांग रुम में रखा गया और प्रेक्षक , जनप्रतिनिधि के उपस्थिति में सील कर दिया गया ।
Mahasamund Vidhansabha Chunav 2023: स्ट्रांग रुम की सुरक्षा तीन स्तरों पर की जा रही है । पहले स्तर पर सेंट्रल फोर्स ,दूसरे पर राज्य आर्म्स फोर्स एवं तीसरे स्तर पर जिला पुलिस को सुरक्षा के लिए लगाया गया है । इस प्रकार जिले के चारों विधानसभाओं के 53 प्रत्याशियों का भाग्य ईव्हीएम में कैद हो चुका है ,जो 3 दिसम्बर के मतगणना के बाद पता चलेगा कि किस विधानसभा से कौन विजयी हुआ । जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करा लिया गया है ।