रायपुर। भाजपा ने 40 प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जो छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण के लिए पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। इस सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत 40 लोगों को नाम शामिल है। प्रदेश में पहले चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा।
भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी , असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर , नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्टार प्रचारक बनाएग गए हैं।
इनके अलावा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर सह प्रभारी नितिन नबीन , केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया , पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण शाव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल , सांसद संतोष पांडेय , सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय , क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल भी स्टार प्रचारक बनाएग गए हैं। वहीं भोजपुरी फिल्म के हीरो और भाजपा नेता मनोज तिवारी और रवि किशन भी छत्तीसगढ़ में प्रचार करते नजर आएंगे।
read more : ग्रेटर नोएडा में तीन महीने में 3,000 से अधिक फ्लैट का पंजीकरण
भाजपा ने 40 प्रचारकों की सूची जारी की जो छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण के लिए पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य लोग प्रचार करेंगे। pic.twitter.com/tEuod2zHs8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023