रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और आखिरी चरण का मतदान शाम 5 बजे संपन्न हो गया है। पहले चरण की वोटिंग के बाद प्रदेश के शेष बचे 70 सीटों के लिए सुबह से वोटिंग जारी थी जो शाम पांच बजे आकर थमी। कुछ जगहों पर विवाद की स्थिति जरूर देखें को मिली लेकिन मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रही।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ के सभी 70 सीटों में औसत मतदान करीब 67.97 रहा। हालांकि इन आंकड़ों में फेरबदल की पूरी संभावना है।
बात उर्जाधानी कोरबा की करें तो इस बार यहाँ के सभी चार विधानसभाओं में वोटिंग का औसत प्रतिशत 5 बजे तक 71.62 प्रतिशत रहा। पाली-तानाखार में सबसे ज्यादा 79.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह कटघोरा में 71.63, रामपुर में 70.34 प्रतिशत जबकि कोरबा विधानसभा में सबसे कम 65.83% परेशात मतदान हुआ है।