Mohan Markam Net Worth: पांच साल में इतनी हो गई मोहन मरकाम की संपत्ति, जानिए दोनों पत्नियों के पास कितने हैं गहने-जेवरात

पांच साल में इतनी हो गई मोहन मरकाम की संपत्ति, जानिए दोनों पत्नियों के पास कितने हैं गहने-जेवरात! Mohan Markam Net Worth

  •  
  • Publish Date - October 21, 2023 / 02:20 PM IST,
    Updated On - October 21, 2023 / 03:00 PM IST

रायपुर: Mohan Markam Net Worth छत्तीसगढ़ में चुनावी आगाज हो चुका है, जिसके बाद से सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। वहीं, पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवारों ने कल अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है और आज से दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रकृया शुरू होगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है, पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर वो​ट डाले जाएंगे।

Read More: World Cup 2023 : डेविड वॉर्नर ने किसे दिया पाकिस्तान से मिली जीत का श्रेय? जानकर हर भारतीय को होगा गर्व

Mohan Markam Net Worth पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है उसमें कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया सीट शामिल हैं। इन सीटों से प्रदेश के कई दिग्गज नेता आमने सामने होंगे, जैसे कोंडागांव से मोहन मरकाम, कोंटा से कवासी लखमा, राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह। सभी ने चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। तो चलिए जानते हैं दिग्गजोे ने अपने नामांकन में क्या-क्या ब्यौरा निर्वाचन आयोग के सामने पेश किया।

Read More: Singrauli News: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 लाख के स्मैक के साथ तीन अंतर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार

बात करें कोंडागांव से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम की तो इनकी आय में पिछले पांच साल ताबड़तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिला है। इस बात का खुलासा मोहन मरकाम के द्वारा निर्वाचन आयोग को चुनाव के लिए दिए गए एफिडेविट से हुआ है। तो चलिए जानते हैं कि मोहन मरकाम और उनकी दोनों पत्नियों के पास कितनी संपत्ति है?

पिछले पांच साल की इनकम

मोहन मरकाम ललिता मरकाम मैना मरकाम
2018-19 4,58,390.00 6,24,430.00 3,69,610.00
2019-20 4,78,320.00 9,43,510.00 4,44,610.00
2019-21 40,77,040.00 11,39,050.00 6,96,670.00
2021-22 22,78,430.00 11,65,610.00 3,57,680.00
2022-23 16,05,120.00 15,77,620.00 5,13,710.00
Total 90,97,300.00 54,50,220.00 24,81,280.00

बैंक खातों में कितने रुपए

वहीं अगर मोहन मरकाम के पास नगदी और बैंक खातों में जमा पैसों की बात करें तो उनके पास नगद 5,78,453 रुपए नगदी हैं। जबकि पत्नी ललिता के पास 3,72,356 रुपए और दूसरी पत्नी मैना के पास 9,92,788 रुपए हैं। बैंक खातों में जमा रकम की बात करें तो मोहन मरकाम के अलग—अलग खातों में 8,75,687 रुपए जमा हैं, जिसमें से 95850 रुपए का एक एफडी है। वहीं, पत्नी ललिता के बैंक खातों में 1189731 रुपए जमा हैं। दूसरी पत्नी मैना के बैंक खातों में 961534 रुपए जमा हैं।

Read More: MP BSP 7th List: एमपी बीएसपी ने जारी की सांतवी लिस्ट, जानें- किसे कहां से मिला मौका? 

स्कॉर्पियो…इनोवा और स्प्लेंडर के हैं मालिक

निर्वाचन आयोग में दाखिल एफिडेविट के अनुसार मोहन मरकाम के पास 1 सेंट्रो, 1 स्कॉर्पियो, 1 स्प्लेंडर, 1 टीवीएस स्कूटी, 1 रॉयल इनफिल्ड और 1 इनोवा कार और 1 आयल टैंकर है। पत्नी ललिता के पास 1 टीवीएस स्कूटी, 1 हिरो मेस्ट्रो, 1 टाटा कार और एक होंडा एक्टिवा है। जबकि मैना मरकाम के पास सिर्फ एक होंडा एक्टिवा है।

Read More: CG Vidhansabha Chunav 2023: टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस विधायक का छलका दर्द, कहा- यह बात दिल्ली तक जाएगी

जमीन, जेवरात और अन्य संपत्ति

जमीन जायदाद की बात करें तो मोहन मरकाम के पास कुल 75 एकड़ जमीन है, जिसकी वर्तमान कीमत 19,36,250.00 रुपए और एक पेट्रोल पंप है। वहीं, पत्नी ललिता के पास 250 ग्राम सोना, 3.50 किलो चांदी है, जिसकी कुल कीमत 1353050 रुपए है। मैना की संपत्ति पर नजर डालें तो 200 ग्राम सोना कीमत 731000 रुपए, 2.5 किलो चांदी किमत 111720 रुपए है। इसके साथ ही मैना मरकाम के नाम पर 4.86 एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत 368200 रुपए है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp