खल्लारी। Khallari Vidhan Sabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान होना है। बता दें कि 70 विधानसभा सीटों में कुल 958 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं, जिनमें एक एक तृतीय लिंग प्रत्याशी भी शामिल है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 7 नवंबर 2023 को संपन्न हुए थे। वहीं आज दूसरे चरण के मतदना में 958 उम्मीदवार हैं जिनमें 827 पुरुष, 130 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार के राजनीतिक भाग्य का फैसला होना है। करीब 1 करोड़ 63 लाख मतदाता 7 नवंबर को वोट डालेंगे. वोटिंग के लिए 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
बात दें कि खल्लारी विधानसभा क्षेत्र 41 प्राथमिक शाला बुंदेली 93 वर्ष रामरतन शर्मा इस बार मत डालने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। गौरव ग्राम बुंदेली के राम रतन शर्मा ने कहा कि हमने इस बार सभी से मतदान करने की अपील की है। निश्चित रूप से इसका असर देखने को मिलेगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने सभी अपने साथियों को मतदान देने का आग्रह किया है। लोकतंत्र के इस पर्व में हमारी भी भागीदारी सुनिश्चित होगी। 93 साल के रामरतन ने समाज के लिए एक संदेश दिया है। को लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी का सहयोग जरूरी है।