रायपुर। CG Ki Baat घोर चुनावी माहौल है, तारीखों के ऐलान से पहले तेजी से सरकारी काम-काज निपटाए जा रहे हैं दूसरी तरफ प्रदेश में महादेव बुक सट्टा एप से जुड़े ED एक्शन पर सियासी वार-पलटवार तेज होता जा रहा है। खासकर, अब तक आधा दर्जन बॉलीवुड सितारों के नाम पर नोटिस जारी होने के बाद से महादेव बुक मामला बेहद हाईप्रोफाइल बन चुका है। इसी बीच प्रदेश के CM ने केंद्र सरकार से महादेव बुक को फौरन बंद कर संबंधित बीजेपी के लोगों की निष्पक्ष जांच की बात कहकर माहौल और गर्मा दिया है। कांग्रेस बीजेपी को चुनौती दे रही है तो, बीजेपी प्रदेश सरकार को नसीहत।
CG Ki Baat ऑनलाइन सट्टा साइट महादेव बुक ऐप मामले में दिन-ब-दिन कार्रवाई का दायरा बढ़ने के साथ-साथ इस पर सियासी तकरार भी बढ़ती जा रही है ऑनलाइन गेमिंग एप्प महादेव बुक एप्प को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीधे केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, केंद्र सरकार महादेव ऐप को फौरन बंद करें। मामले में BJP से जुड़े लोगों की निष्पक्ष जांच भी की जाए।
चूंकि हमला केंद्र पर था सो स्थानीय बीजेपी नेताओँ ने CM के बयान पर तगड़ा पटलवार कर नसीहत दी कि प्रदेश सरकार कार्रवाई करे, सहयोग करे, बेवजह की सियासत ना करे।
एक तरफ सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर तो दूसरी ओर ताबड़तोड़ एक्शन भी जारी है। ने मुंबई समेत 5 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान एक प्रोडक्शन हाउस पर भी मारा गया, आरोप है कि छत्तीसगढ़, भिलाई से संचालित महादेव सट्टा एप के जरिए करोड़ों की उगाही कर, प्रोडक्शन हाउस में पैसा लगाया गया। इसी सिलसिले में ED वसीम कुरैशी के बैंक स्टेटमेंट खंगाल रही है। इधर,महादेव ऐप मामले में ED ने ऐप सरगना के परिजनों को नोटिस भेजते हुए, भिलाई स्थित घर को सील करने का नोटिस चिपका दिया है।
मामले में ED अब तक एक्टर रणबीर कपूर,शद्धा कपूर, कपिल शर्मा, नेहा कक्कड़, हुमा कुरैशी,हिना खान,सुखविंदर सिंह समेत कई सेलेब्स को ED के समझ हाजिर होने का समंस भेज चुकी है। जवाब देने अब तक कोई भी कलाकार रायपुर नहीं पहुंचा है, कुछ वकील के जरिए जवाब दिया है तो कुछ ने शूटिंग या खराब सेहत हवाल देकर वक्त मांगा है। सवाल ये कि इस पर पॉलिटिकल आरोप-प्रत्यारोप में कितनी सच्चाई है या फिर ये महज चुनावी साल की वजह से है?