रायपुर: आईबीसी24 इस चुनावी सीजन में प्रदेश के साथ अलग-अलग विधानसभाओं का माहौल जानने की कोशिश में जुटा हुआ है। आज का हमारा दौरा रहा रायपुर जिले के रायपुर पश्चिम विधानसभा सीता का। यहाँ हमने जनता से सीधा संवाद किया और जानने की कोशिश कि इस बार के चुनाव में कौन मारेगा बाजी और किसे मिलेगी मात। क्या मिला हमें जवाब? देखें राहुल सौमित्र के साथ माहौल टाइट है।