Narayanpur Assembly Election 2023: बारात से पहले मतदान करने पहुंचा दूल्हा, कहा पहले मतदान फिर बाकी सब काम

Narayanpur Assembly Election 2023: बारात से पहले मतदान करने पहुंचा दूल्हा, कहा पहले मतदान फिर बाकी सब काम

  •  
  • Publish Date - November 7, 2023 / 04:36 PM IST,
    Updated On - November 7, 2023 / 04:45 PM IST

This browser does not support the video element.

नारायणपुर। Groom Voted Before The Wedding छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान समाप्त हो गए। आज हुए 20 सीटों पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। आज सुबह से ही मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ देखने को मिली, तो वहीं कई मतदान केंद्रों में लोग ​टेक्निकल दिक्कते भी आई, लेकिन फिर भी मतदान सफलतापूर्वक हुआ है। मतदान केंद्रों में वो​टर्स के लिए सेल्फी जोन भी बनाए गए थे। लेकिन नारायणपुर में कुछ अनोखा नाजारा देखने को मिला।

Read More: Naxalite attack in Narayanpur during Voting: वोटिंग के दौरान एसटीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़, जंगल की आड़ लेकर भागे नक्सली, सर्चिंग जारी… 

Groom Voted Before The Wedding दरअसल, यहां शादी के बाद दूल्हा ने वोट डालने के लिए पहुंचे हुए थे। ये नाजारा देखकर हर को हैरान हो गया। आपको बता दें कि दूल्हा और उनके साथ उनके माता पिता मतदान करने के लिए पहुंचे हुए थे। मतदाता के साथ उन्होंने से​ल्फी भी लिया। इस दौरान दूल्हे ने कहा कि पहले मतदान फिर बाकी सब काम बाद में होगा।

Read More: Karj Mafi in CG: ‘शपथ लेते ही होगी किसानों की कर्जमाफी’ सीएम भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान 

आपको बता दें कि आज बस्तर संभाग में 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संप्पन हुआ। जानें 20 सीटों पर कितन प्रतिशत मतदान हुआ

  • अंतागढ़- 65.67%
  • बस्तर- 65.20%
  • भानुप्रतापपुर- 68.50%
  • बीजापुर- 30%
  • चित्रकोट- 56.90%
  • दंतेवाड़ा- 51.90%
  • डोंगरगांव- 62.80%
  • डोंगरगढ़- 61.20%
  • जगदलपुर- 60.75%
  • कांकेर- 68%
  • कवर्धा- 41.67%
  • केशकाल- 60.11%
  • खैरागढ़- 64.48%
  • खुज्जी- 67.07%
  • कोंडागांव- 69.03%
  • कोंटा- 50.12%
  • मोहला-मानपुर- 73%
  • नारायणपुर- 53.55%
  • राजनांदगांव- 62%
  • पंडरिया- 60.40%