दुर्ग: विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 नवंबर यानी शनिवार को दुर्ग जिले में बड़ी आम सभा को सम्बोधित करेंगे। उनके दुर्ग आगमन से पहले भिलाई में तैयारियां शुरू हो चुकी है। पीएम मोदी की सुरक्षा और उनके काफिले को देखते हुए भिलाई के जयंती स्टेडियम में हैलीकॉप्टर के काफिले को लैंड कराया जाएगा। इसके लिए जयंती स्टेडियम के बगल में बने हैलीपैड पर खासे सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।
बैरिकेटिड के साथ ही यहां एक साथ कई हेलीकॉप्टर को उतारने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन के साथ ही बीएसपी के अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों की मानें तो दुर्ग में हेलीकॉप्टर लैडिंग के लिए इतनी बड़ी जगह मिल पाना मुश्किल था, इसलिए पीएम मोदी के हैलीकाफ्टर की लैडिंग भिलाई में होगी। बता दें कि जब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह दुर्ग के दौरे पर आए थे तब भी उनके हैलीकॉफ्टर की लेडिंग भी भिलाई में कराई गई थी।