रायपुर: प्रदेश के बीस सीटों पर हुए मतदान के बाद भाजपा नेता जीत का दावा कर रहे है। इस बारे में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह प्रेस कांफ्रेंस कर रहे है। प्रदेश के 20 सीटों पर करीब 70.87 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है। ऐसे में अब दोनों ही राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं बीच जीत-हार को लेकर दावें किये जाने लगे है।
इस मतदान के बाद डॉ रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव अभियान में जनता के मन में सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ आक्रोश है। राजनांदगांव में साफ दिखाई दे रहा है। भांचा आया था लेकिन विदाई हो रही है। इस चुनाव में हमने महादेव एप का प्रभाव देखा। पैसा रखने की जगह नहीं है। लोगों की जेब में पैसे ठूंसे जा रहे। फिर भी पैसे का प्रभाव नहीं है। रिकॉर्ड वोट से राजनांदगांव जीत रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का जो सर्वे है, वो चुनाव को उत्साह जनक है। बीजेपी 15 से 20 सीटों पर जीत रहे हैं। पूर्व सीएम ने यह दावा भी किया कि बस्तर से प्रदेश अध्यक्ष समेत 3 मंत्री सीट नहीं बचा पा रहे हैं। इसके साथ ही कोयले, शराब, चावल ,पीएससी घोटाले का असर मतदान में देखने को मिला है।
बात करें विधानसभा वार मतदान की तो निर्वाचन आयोग ने अंतिम 5 बजे तक के मतदान की रिपोर्ट मीडिया से साझा की है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक़ बीस सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 70.87 रहा। बात करें सबसे ज्यादा मतदान की तो उत्तर बस्तर के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा 79.10% फ़ीसदी मतदान हुआ जबकि बस्तर के बीजापुर में सबसे कम 40.98% फ़ीसदी वोटिंग ही हो सकी।
अंतागढ़- 70.72%
बस्तर- 71.39%
भानुप्रतापपुर- 79.10%
बीजापुर- 40.98%
चित्रकोट- 70.36%
दंतेवाड़ा- 62.55%
डोंगरगांव- 76.80%
डोंगरगढ़- 77.40%
जगदलपुर- 75%
कांकेर- 76.13%
कवर्धा- 72.89%
केशकाल- 74.49%
खैरागढ़- 76.31%
खुज्जी- 72.01%
कोंडागांव- 76.29%
कोंटा- 50.12%
मोहला-मानपुर- 76%
नारायणपुर- 63.88%
राजनांदगांव- 74%
पंडरिया- 71.06%