Home » Assembly Election 2022 » Today News Live Update 13 October: CPI releases list of 9 candidates, Sunil gets a chance from Korba
Today News Live Update 13 October: रायपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आज छत्तीगसढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। सीपीआई ने इस लिस्ट में 9 नामों को हरी झंडी दी है। सूची के मुताबिक़ सुनील कुमार कोरबा से उम्मीदवार होंगे तो वही केराराम मन्नेवार सक्ती सीट से भाजपा और कांग्रेस को चुनौती पेश करेंगे।
Today News Live Update 13 October: नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो चुकी है। आज हुई बैठक में एमपी कांग्रेस के 60 सीटों पर चर्चा की गई। जिसके बाद कांग्रेस सूची जल्द जारी कर सकती है।
Today News Live Update 13 October: नई दिल्ली। मध्यप्रदेश विधानसभा वोटिंग को लेकर तेयारियां तेज हो गई है। जिसको लेकर कांग्रेस की आज केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरे दिन की बैठक शुरू हो चुकी है। दिल्ली में सभी दिग्गज नेताओं ने डेरा डाल लिया है। दिल्ली में सीईसी की बैठक में 2 दिन लगातार टिकटों पर मंथन होगा। इस बीच आज हुई बैठक में एमपी कांग्रेस के 60 सीटों पर चर्चा की गई।
बता दें कि 15 अक्टूबर को कांग्रेसी पहली सूची जारी करेगी। बता दें कि पहली सूची में करीब 110 से 130 उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते हैं। सुमावली से अजब सिंह कुशवाह, बड़नगर से मुरली मोरवाल, गोहद से मेवाराम जाटव, कोतमा से सुनील सराफ, कटंगी से टामलाल रघुजी सहारे और दमोह से अजय टंडन की टिकट खतरे में नजर आती हुई दिखाई दे रही है। तो वहीं कांतिलाल भूरिया की जगह उनके बेटे विक्रांत भूरिया को टिकट देने पर विचार किया जाएगा।
कटनी-
पश्चिम बंगाल के युवक से सोने की बिस्किट जब्त
युवक से 274 ग्राम सोने का बिस्किट जब्त
जब्त सोने की कीमत लगभग 18 लाख रुपए
सर्चिंग के दौरान RPF पुलिस ने किए बरामद
पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को दी जानकारी
कटनी आरपीएफ पुलिस की कार्रवाई
रायपुर ब्रेकिंग-
सीएम भूपेश बघेल दिल्ली से लौटे
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने गए थे दिल्ली
साथ में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज भी लौटे
15 तारीख को जारी होगी कांग्रेस की सूची
पहले और दूसरे चरण की सीटो की होगी घोषणा
मुरैना-
पूर्व CM दिग्विजय सिंह के PIF वाले बयान
उमा भारती ने पलटवार करते हुए कहा
अपनी वाणी पर विराम लगाने हमेशा दिग्विजय से कहती हूं
आपकी वाणी हमेशा आपकी शत्रु है
इसलिए आप अब बोलना कम कर दो
आपकी वाणी से जो शब्द निकलते हैं
वह कहीं ना कहीं गलत होते हैं: उमा
इसलिए अपनी वाणी पर विराम लगा लो
प्रियंका गांधी की घोषणा पर सीएम शिवराज का तंज
प्रियका के जरिए कमलनाथ पर साधा निशाना
प्रियंका जी आपसे घोषणाएं कराने वालों का ट्रैक रिकॉर्ड खराब - शिवराज
सरकार में रहते बच्चों के लैपटॉप साइकिल छीने - शिवराज
भोपाल....
कर्मवीर शर्मा खरगौन के कलेक्टर बनाए गए...
डॉ भास्कर लक्षकार रतलाम कलेक्टर बनाए गए....
चुनाव आयोग के निर्देश पर खरगौन और रतलाम जिले के कलेक्टर दो दिन पहले हटाए गए थे..
भोपाल
सीएम शिवराज के बयान पर कमलनाथ का पलटवार...
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम को दिया जवाब...
लिखा - शिवराज जी, अपनी ही सरकार और पार्टी में हाशिए पर डाल दिए जाने के बाद से आप अत्यंत असंतुलित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं...
आपने सारी मर्यादाओं को तोड़ते हुए कह दिया कि गांधी परिवार ने देश को ठगा है उनके बाप का क्या जाता है...
कांग्रेस झूठी घोषणा नहीं करती, हम तो सनातन वाक्य पर चलते हैं, प्राण जाए पर वचन न जाए...
माराकेच, मोरक्को: मीडिया केंद्र में G20 प्रेसीडेंसी 4th FMCBG प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "हालिया मध्य-पूर्वी संकट, ईंधन की कीमतें और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का विखंडन, उभरते बाजारों के लिए प्रमुख चिंताएं बनी हुई हैं।"
अशोकनगर-
आनंद टायर की बिल्डिंग में लगी आग
शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी आग
दीपम हॉस्पिटल की बिल्डिंग में भी फैली आग
फायर बिग्रेड की आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
बिल्डिंग के बाहर भी निकल रही है तेज लपटे
हॉस्पिटल मैं मौजूद थे 2 मरीज, मरीजों को सुरक्षित निकाला बहार
अशोकनगर थाना छेत्र के बायपास रोड की घटना
रायपुर-
राजनीतिक पार्टी के लोग 50 हजार रुपए से ज्यादा रकम नहीं रख सकेंगे
वाहन में 50 हजार रुपए से ज्यादा रकम पाए जाने पर होगी जब्ती
स्टार प्रचारक रख सकेंगे सिर्फ 1 लाख रुपए नगद
संदेहास्पद बैंक या ऑन ट्राजेक्शन पर भी रहेगी नजर
प्रत्याशी या राजनीतिक एजेंट के लिए तय की गई पैसे रखने की सीमा
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने जारी किए निर्देश
दिल्ली: P20 समिट में सीनेट मेक्सिको की अध्यक्ष एना लिलिया रिवेरा ने पीएम मोदी के हाथ पर राखी बांधी।
#WATCH दिल्ली: P20 समिट में सीनेट मेक्सिको की अध्यक्ष एना लिलिया रिवेरा ने पीएम मोदी के हाथ पर राखी बांधी। pic.twitter.com/8U1SaOh0Aj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, " अगली सुनवाई सोमवार को होगी... 12 सितंबर 2022 को वाराणसी जिला न्यायालय ने माना कि हमारा मुकदमा चलने योग्य है। इसी के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी,…
#WATCH दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, " अगली सुनवाई सोमवार को होगी... 12 सितंबर 2022 को वाराणसी जिला न्यायालय ने माना कि हमारा मुकदमा चलने योग्य है। इसी के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी,… pic.twitter.com/9v7CzJCfJI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस नेता सचिन पायलट सीईसी की बैठक में शामिल हुए।
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस नेता सचिन पायलट सीईसी की बैठक में शामिल हुए। pic.twitter.com/9eLHmgt2F1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
राजस्थान: आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा सांसदों को उम्मीदवार बनाए जाने पर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "ये भाजपा का अंदरूनी मामला है... अगर वह अपने सांसदों को चुनाव लड़वाना चाहते हैं तो लड़ाएं, क्योंकि इन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं…
#WATCH राजस्थान: आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा सांसदों को उम्मीदवार बनाए जाने पर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "ये भाजपा का अंदरूनी मामला है... अगर वह अपने सांसदों को चुनाव लड़वाना चाहते हैं तो लड़ाएं, क्योंकि इन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं… pic.twitter.com/0xZPoa9uYV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि वह देश के पहले ऐसे PM हैं, जिन्होंने सीमांत और दूरस्थ क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित किया और इन क्षेत्रों को भ्रमण किया... उन्होंने कल भी दोहराया कि ये दशक उत्तराखंड का होगा... PM मोदी के ये शब्द एक ओर हमें गौरव की अनुभूति करवाते हैं तो दूसरी ओर हर एक उत्तराखंडवासी के लिए हमारे कर्त्तव्य का बोध भी करवाते हैं कि हमें इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाना है।"
#WATCH उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि वह देश के पहले ऐसे PM हैं, जिन्होंने सीमांत और दूरस्थ क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित किया और इन क्षेत्रों को… pic.twitter.com/6uqOQIGtpa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
दिल्ली: P20 समिट में सीनेट मेक्सिको की अध्यक्ष एना लिलिया रिवेरा ने पीएम मोदी के हाथ पर राखी बांधी।
#WATCH दिल्ली: P20 समिट में सीनेट मेक्सिको की अध्यक्ष एना लिलिया रिवेरा ने पीएम मोदी के हाथ पर राखी बांधी। pic.twitter.com/8U1SaOh0Aj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
उत्तर प्रदेश: SP प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को 'सर्वेंट' बताए जाने वाले बयान पर उत्तर प्रदेश भाजपा चीफ भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, "समाजवादी पार्टी के नेता के लिए ये कोई नई बात नहीं है... सार्वजनिक जीवन में ब्रजेश पाठक एक वरिष्ठ नेता हैं। वह विधायक भी रहे हैं और सांसद भी, पिछली सरकार में मंत्री भी थे और अब उपमुख्यमंत्री हैं। इतने प्रतिष्ठित नेता के लिए राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके व्यक्ति का ऐसा व्यवहार अशोभनीय और निंदनीय है।"
#WATCH उत्तर प्रदेश: SP प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को 'सर्वेंट' बताए जाने वाले बयान पर उत्तर प्रदेश भाजपा चीफ भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, "समाजवादी पार्टी के नेता के लिए ये कोई नई बात नहीं है... सार्वजनिक जीवन में ब्रजेश पाठक एक वरिष्ठ नेता हैं। वह… pic.twitter.com/RD7wiM9lCk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
इजराइल-हमास संघर्ष के बीच इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की।
#WATCH इजराइल-हमास संघर्ष के बीच इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की।
(वीडियो स्रोत: रॉयटर्स) pic.twitter.com/jPnM41O2P9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, "उन्होंने (शिवराज सिंह चौहान) प्रदेश में क्या विकास किया है वो उसकी बाते करेंगे या तो कांग्रेस की आलोचना करेंगे। वो कांग्रेस से घबराए हुए हैं और आने वाले चुनाव में कांग्रेस बड़ी बहुमत से मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।"
#WATCH दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, "उन्होंने (शिवराज सिंह चौहान) प्रदेश में क्या विकास किया है वो उसकी बाते करेंगे या तो कांग्रेस की आलोचना करेंगे। वो कांग्रेस से घबराए हुए हैं और आने वाले चुनाव में कांग्रेस… pic.twitter.com/F7RDYPEoJi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के लिए AICC कार्यालय पहुंचे।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के लिए AICC कार्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/KxrNv1uCJd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
Bhopal: लगातार तीसरे दिन सीएम शिवराज का चुनाव प्रचार जारी। मध्य, हुजूर के बाद आज गोविंदपुरा में चुनावी रैली
सीएम शिवराज सिंह शिवनगर पहुंचे। बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर के समर्थन में रैली में शामिल। खुली जीप में सवार होकर मतदाताओं से कर रहे वोट की अपील
रायपुर ब्रेकिंग: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ले रहे आरंग , अभनपुर और धरसीवा विधानसभा के कोर ग्रुप सदस्यों की बैठक। एकात्मक परिसर में हो रही बैठक। बैठक में इन विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के अलावा वरिष्ठ नेता भी मौजूद। प्रचार प्रसार की रणनीति को लेकर हो रही बैठक,
भाजपा और JD(S) दोनों में गठबंधन को लेकर असंतोष है क्योंकि इस संबंध में निर्णय केवल दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व ने अपने राज्य के नेताओं को विश्वास में लिए बिना लिया था: कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार
#WATCH भाजपा और JD(S) दोनों में गठबंधन को लेकर असंतोष है क्योंकि इस संबंध में निर्णय केवल दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व ने अपने राज्य के नेताओं को विश्वास में लिए बिना लिया था: कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार pic.twitter.com/xmAwfnsOIn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
मध्य प्रदेश: अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापेमारी को लेकर SP विक्रम सिंह ने बताया "मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर आचार संहिता प्रभावशील है... हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा अवैध कट्टे बनाए जा रहे हैं... सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां से आरोपी को राउंडअप किया गया। आरोपी के पास से 315 किलो कट्टे, 2 अधबने कट्टे, 2 कारतूस और कट्टा बनाने की काफी सामग्री ज़ब्त की गई है..."
#WATCH मध्य प्रदेश: अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापेमारी को लेकर SP विक्रम सिंह ने बताया "मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर आचार संहिता प्रभावशील है... हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा अवैध कट्टे बनाए जा रहे हैं... सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अन्य पुलिस… pic.twitter.com/qWuwo5SnhR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
बिहार: अपने इस्तीफे पर पूर्व JDU विधायक ललन पासवान ने कहा, "जिस दल में पूरी तरह से तानाशाही हो, जुबान चलाने पर जीभ काट दी जाए, दलितों की बात उठाने वाले को दरकिनार कर दिया जाए, ऐसे दल में रहकर क्या फायदा?... बिहार में लगातार दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं... नीतीश कुमार ने जिस सत्ता को उखाड़ कर सरकार बनाई थी, आज वह उसी सत्ता के साथ गलबहियां कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के लिए लालू यादव को सत्ता सौंप दी और उनके चरणों में नतमस्तक हो गए। आज अगर वह(नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनते और संघर्ष करते तो बिहार की जागीर और जमीर दोनों बची रहती..."
#WATCH बिहार: अपने इस्तीफे पर पूर्व JDU विधायक ललन पासवान ने कहा, "जिस दल में पूरी तरह से तानाशाही हो, जुबान चलाने पर जीभ काट दी जाए, दलितों की बात उठाने वाले को दरकिनार कर दिया जाए, ऐसे दल में रहकर क्या फायदा?... बिहार में लगातार दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं... नीतीश कुमार ने… pic.twitter.com/a7rz7YXHqD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट से बाहर लाया गया। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने AAP सांसद संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा।
#WATCH दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट से बाहर लाया गया।
राऊज एवेन्यू कोर्ट ने AAP सांसद संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा। https://t.co/my8OxqnR9p pic.twitter.com/84lo2t6MUW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
नैनीताल (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए ARTO रामनगर में सरप्राइज निरीक्षण किया।
#WATCH नैनीताल (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए ARTO रामनगर में सरप्राइज निरीक्षण किया। pic.twitter.com/dvovEvnzFW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
रायपुर। रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस सरकार पर आरोप
आरोपों पर CM भूपेश बघेल ने दिया जवाब
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा
BJP दिल्ली से कथित दिग्गजों को बुला रही है
छग के बारे में उल-जलूल बयान दिलवा रही है
बिना जानकारी अगड़म बगड़म बोले जा रहे हैं
महादेव ऐप के बारे में बोलने से पहले ED से पूछे
महादेव ऐप पर छग पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की
इसी के आधार पर ED ने मामला दर्ज किया
CM भूपेश बघेल ने BJP नेताओं को कहा
GST चाहिए, तो युवाओं को सट्टे में धकेलोगे?
BJP नेता जवाब दें, फिर हमसे सवाल पूछें.
दिल्ली: वीवो मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी चीन के नागरिक को पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएमएलए एक्ट के तहत चीनी मोबाइल कंपनी वीवो से जुड़े एक चीनी नागरिक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
#WATCH दिल्ली: वीवो मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी चीन के नागरिक को पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएमएलए एक्ट के तहत चीनी मोबाइल कंपनी वीवो से जुड़े एक चीनी नागरिक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। pic.twitter.com/bNwdJfXi3K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय विधानसभा अध्यक्ष किम जिन प्यो से मुलाकात की।
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा।
भोपाल। 15 अक्टूबर को कांग्रेस जारी करेगी एमपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची
दिल्ली में आज हुई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
CEC की बैठक के बाद PCC चीफ कमलनाथ का बयान
नाथ ने कहा बैठक में 60 प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई
अभी फिर से बैठक होगी,प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी के साथ फिर एक बार होगी चर्चा, उसके बाद की जाएगी लिस्ट जारी
श्राद्ध पक्ष के बाद 15 अक्टूबर को कांग्रेस की पहली सूची होगी जारी
आदिवासियों को लेकर शिवराज सरकार पर भड़के कांग्रेस प्रदेश रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला ने कहा मध्यप्रदेश में 10 करोड़ का आदिवासी घोटाला
भाजपाई मध्यप्रदेश आदिवासियों का बजट खा गए
बीजेपी के लोग उनके अफसर फर्जी बिल बनाकर आदिवासियों का बजट खा रहे हैं
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "पहली बात यह है कि लोकतंत्र बहुत महत्वपूर्ण है और भारतीय लोकतांत्रिक परंपराएं बहुत पुरानी हैं...सबसे बड़ी चुनौती आतंकवाद है... अगर हमें इन चुनौतियों का सामना करना है, तो हमें एक ही राय रखनी होगी और हाथ में हाथ डालकर आगे बढ़ना होगा। अगर दुनिया आतंकवाद की चुनौती का सामना करना चाहती है तो हमें एक होना होगा।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "पहली बात यह है कि लोकतंत्र बहुत महत्वपूर्ण है और भारतीय लोकतांत्रिक परंपराएं बहुत पुरानी हैं...सबसे बड़ी चुनौती आतंकवाद है... अगर हमें इन चुनौतियों का सामना करना है, तो हमें एक ही राय रखनी होगी और हाथ में हाथ डालकर आगे बढ़ना… pic.twitter.com/EbTgcl1lzR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान चेन्नई के हवाई अड्डे उतरा।
#WATCH ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान चेन्नई के हवाई अड्डे उतरा। pic.twitter.com/yRbC1uP4nu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन जारी की जाएगी।"
#WATCH मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन जारी की जाएगी।" pic.twitter.com/x9Mq1uFZ7D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
हमें BSF ने सूचना दी थी कि 11 बंग्लादेशियों ने अवैध तरीके से आने की कोशिश की है। उनकी शिकायत पर थाना घरिंडा में मामला दर्ज़ किया और आगे की कार्रवाई चल रही है... इसमें स्थानीय नागरिक भी शामिल है जिसको पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इनको कोर्ट में पेश करेंगे: गुरिंदरपाल सिंह नागरा, डीएसपी अटारी (ग्रामीण), अमृतसर
रविशंकर प्रसाद के बयान पर पलटवार
कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने कहा
भाजपा का काम ही गेमिंग करने का है
BJP का जन्मसिद्ध अधिकार झूठ बोलना
रविशंकर प्रसाद को बिहार ने नकार दिया है
अब यहां आकर झूठ बोल रहे हैं
हमें BJP नहीं जनता सर्टिफिकेट देती है
गोधन योजना की तारीफ केंद्र ने की है
15 साल BJP सरकार में कमीशनखोरी थी
आज आतंकवाद हमारे लिए बहुत बड़ी समस्या और चुनौती है और यह किसी एक देश की नहीं बल्कि पूरे विश्व की समस्या है इसलिए इसे हम सबको मिलकर निपटना होगा। हमारी एक ही धरती, एक परिवार, एक भविष्य है हमारा। अगर हम पार होंगे तो एक साथ होंगे: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट
भोपाल
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना...
दिग्विजय सिंह के PFI पर दिए बयान पर बोले नरोत्तम मिश्रा...
हमास के खास क्यों दे रहे उनका साथ, कांग्रेस का काम आतंकियो को बचाना, आज तक यह बात समझ नही आ आ पाई, की जब दिग्विजय सिंह के अपनो पर चोट होती है तो तिलमिला जाते है....
हमास ने इजरायल पर हमला किया तो एक शब्द नही निकला लेकिन इजरायल ने किया तो दर्द निकला, खरगे स्प्ष्ट करे क्या वह दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत है...
जिस मोहब्बत की दुकान के दिग्विजय सिंह मैनेजर है उसका बंटाधार कर के ही मानेगे..
कमलनाथ क्यों खामोश है मैं हैरान हूं उन्हें साफ करना चाहिए कि वो दिग्विजय सिंह के बयान से इत्तफाक रखते है या नही, कांग्रेस को दिग्विजयसिंह के बयानों पर निंदा प्रस्ताव रखना चाहिए...
दिल्ली
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कई सीटों पर पेंच फंसा
CM भूपेश बघेल समेत सभी मंत्रियों के नाम तय
विस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कई विधायकों के नाम तय
बची हुई सीटों पर आज फिर होगी चर्चा
छग कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की होगी बैठक
CM भूपेश बघेल,TS सिंहदेव रहेंगे मौजूद
प्रभारी कुमारी सैलजा, दीपक बैज रहेंगे मौजूद
सतना-
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा
बीजेपी के प्राथमिकता सदस्यता से दिया इस्तीफा
पार्टी का सम्मान करते हुए दिया मैंने इस्तीफाः त्रिपाठी
कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं MLA नारायण त्रिपाठी
भोपाल
कांग्रेस के टिकट से जुड़ी खबर...
प्रत्याशियों के नाम को लेकर CEC की बैठक हुई शुरू...
आज और 14 अक्टूबर को कांग्रेस ने बुलाई CEC की बैठक...
दिल्ली मे 2 दिन लगातार टिकटों पर होगा मंथन...
15 अक्टूबर को कांग्रेस जारी करेगी पहली लिस्ट...
पहली लिस्ट में 110 से 130 नाम जारी करने की तैयारी में कांग्रेस...
सुमावली से अजब सिंह कुशवाह, बड़नगर से मुरली मोरवाल, गोहद से मेवाराम जाटव, कोतमा से सुनील सराफ, कटंगी से टामलाल रघुजी सहारे और दमोह से अजय टंडन का टिकट संकट में...
कांतिलाल भूरिया की जगह उनके बेटे विक्रांत भूरिया को टिकट देने पर विचार...
विक्रम सिंह नातीराजा बिजावर से तो निधि चतुर्वेदी को राजनगर से लड़ाने पर भी विचार...
AICC के कार्यालय पहुंचे बैठक में शामिल होने राहुल गांधी...
बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह सहित मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता बैठक पर मौजूद...
दिल्ली
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कई सीटों पर पेंच फंसा
CM भूपेश बघेल समेत सभी मंत्रियों के नाम तय
विस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कई विधायकों के नाम तय
बची हुई सीटों पर आज फिर होगी चर्चा
छग कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की होगी बैठक
CM भूपेश बघेल,TS सिंहदेव रहेंगे मौजूद
प्रभारी कुमारी सैलजा, दीपक बैज रहेंगे मौजूद
रायपुर ब्रेकिंग ,
बीजेपी ने अब सोशल मीडिया में कांग्रेस को घेरने तैयार किया प्लान
आज प्रदेश भर के सोशल मीडिया वालेंटियर्स की कार्यशाला,
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कार्यशाला में होंगे शामिल,
रायपुर जिले भाजपा के प्रत्याशी भी रहने मौजूद ,
दिल्ली
सीईसी की बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी AICC पहुंचे...
मप्र के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर होगी चर्चा...
9वें G20 संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन (P20) में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, "भारत चंद्रमा पर उतरा। भारत ने G20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी की। आज, हम P20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं। यह शिखर सम्मेलन शक्ति का जश्न मनाने का भी एक माध्यम है।" हमारे देश के लोगों का। P20 शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित किया जा रहा है, जो लोकतंत्र की जननी है और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भी है... दुनिया भर की संसदें बहस और विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान हैं..."
#WATCH | At the 9th G20 Parliamentary Speakers' Summit (P20), Prime Minister Narendra Modi says "India landed on the Moon. India hosted the G20 Summit successfully. Today, we are hosting the P20 Summit. This Summit is also a medium to celebrate the power of the people of our… pic.twitter.com/8iSjwdofG9
— ANI (@ANI) October 13, 2023
इंदौर : इंदौर पुलिस का नशे को लेकर ऑपरेशन प्रहार
तीन थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थ बेचने वालो पर की गई कारवाई
15 लाख रुपये का अवैध मादक पदार्थ बरामद
2 महिला सहित 4 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विजय नगर थाना, राजेंद्र नगर थाना पुलिस और भवरकुआँ थाना पुलिस की कारवाई
भाजपा की कथनी-करनी में सिर्फ़ फ़र्क़ नहीं बल्कि विरोधाभास भी है। ये एक विरोधाभास ही तो है कि मप्र भाजपा लिख रही है कि “असंभव को संभव और शून्य को शिखर बनाने का नाम ’भाजपा’ है।” जबकि बात और हालात ठीक इसके विपरीत हैं। 18 साल के शासनकाल में यदि भाजपा चाहती तो मप्र के विकास को ‘संभव’ कर सकती थी लेकिन भ्रष्टाचार की लिप्तता में व्यस्त रहने की वजह से भाजपा के लिए ऐसा करना असंभव ही रहा। शायद इसीलिए भाजपा ने हालातों को भाँपते हुए और जनता के आक्रोश को समझते हुए अपने ‘शिखर’ नेतृत्व को इस चुनाव में ‘शून्य’ कर दिया है। मुख्यमंत्री जी के मंच पर उपस्थित होते हुए भी किसी को उनका नाम लेने तक की याद नहीं आती, उनके काम की बात करना तो बहुत दूर की बात है। तो फिर ऐसा तथाकथित शिखर किस काम का जो दिखाई न दे। इस विधानसभा चुनाव में मप्र की जनता भाजपा को ‘शिखर से शून्य’ पर ले आयेगी। भाजपा के राजनीतिक शिखर, बिखर गये हैं।
भाजपा की कथनी-करनी में सिर्फ़ फ़र्क़ नहीं बल्कि विरोधाभास भी है।
ये एक विरोधाभास ही तो है कि मप्र भाजपा लिख रही है कि “असंभव को संभव और शून्य को शिखर बनाने का नाम ’भाजपा’ है।” जबकि बात और हालात ठीक इसके विपरीत हैं।
18 साल के शासनकाल में यदि भाजपा चाहती तो मप्र के विकास को…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 13, 2023
दिल्ली: उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
SAFAR-India के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स वर्तमान में 'मध्यम' श्रेणी में 190 पर है। दिल्ली विश्वविद्यालय के पास एयर क्वालिटी इंडेक्स 313 'बहुत खराब' श्रेणी में है, और नोएडा (यूपी) में 212 'खराब' श्रेणी में है।
बड़े भारी और दुखी मन से मैंने सरताज जी के अंतिम दर्शन किए। वे नर्मदापुरम की राजनीति के सरताज थे और जनता के दिलों पर राज करते थे। वे पूरे प्रदेश के नेता थे...राज्य सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने पूरे प्रदेश में PWD की सड़के बनाने के लिए जो काम किया वो अद्भुत था: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सरताज सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद इलाके में देर रात गश्त की।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री अतिशी और उप महापौर अली मोहम्मद इकबाल ने नेहरू एन्क्लेव में वीर सावरकर सर्वोदय कन्या विद्यालय में मेगा पीटीएम में अभिभावकों के साथ बातचीत की।
जराइल से ऑपरेशन अजय के तहत 212 भारतीय नागरिकों को लेकर आ रही पहली उड़ान में यात्रियों द्वारा 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए गए। फ्लाइट आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी।
ऑपरेशन अजय के तहत इज़रायल से भारत आई एक महिला ने कहा, "जब यह सब शुरू हुआ, उसके दूसरे दिन से ही हम भारत सरकार के संपर्क में थे। वे व्हाट्सएप समूहों पर सक्रिय थे और हमारे साथ संपर्क में थे। वे हमारे साथ सहयोग कर रहे थे, सारी जानकारी मुहैया करा रहे थे।"
अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इजराइल के समर्थन में लोगों ने कल रात कैंडल मार्च निकाला।
ऑपरेशन अजय के तहत इज़रायल से भारत आई एक महिला ने कहा, "मेरा बेटा अभी केवल 5 महीने का है, हम जिस स्थान पर थे वह सुरक्षित था लेकिन आगे की परिस्थिति और अपने बेटे के लिए हमने भारत आने का फैसला लिया। पहली रात हम सो रहे थे तभी एक सायरन बजा, हम वहां पर पिछले 2 वर्ष से थे हमने ऐसी…
दिल्ली: इज़राइल से भारत आई सीमा बलसारा ने कहा, "मैं एयर इंडिया की ओर से तेल अवीव में एयरपोर्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत थी, मैं वहां पर पिछले 10 महीने से थी, वहां से हमें बाहर निकाला गया। पिछले 4-5 दिनों से वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हमने उस स्थिति का सामना किया और अब हम यहां हैं। मेरा परिवार भारत में ही रहता है, मैं वहां(तेल अवीव) रह रही थी।" इज़राइल से 212 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली उड़ान आज दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी है।