CG Vidhansabha Chunav 2023: कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंहदेव पहुंचे मां महामाया के दरबार, पूजा अर्चना कर अपनी जीत के लिए की प्रार्थना |

CG Vidhansabha Chunav 2023: कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंहदेव पहुंचे मां महामाया के दरबार, पूजा अर्चना कर अपनी जीत के लिए की प्रार्थना

CG Vidhansabha Chunav 2023: कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंहदेव पहुंचे मां महामाया के दरबार, पूजा अर्चना कर अपनी जीत के लिए की प्रार्थना

Edited By :   Modified Date:  November 17, 2023 / 12:02 PM IST, Published Date : November 17, 2023/12:02 pm IST

CG Vidhansabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान होना है। बता दें कि 70 विधानसभा सीटों में कुल 958 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं, जिनमें एक एक तृतीय लिंग प्रत्याशी भी शामिल है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 7 नवंबर 2023 को संपन्न हुए थे। वहीं आज दूसरे चरण के मतदना  में 958 उम्मीदवार हैं जिनमें 827 पुरुष, 130 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार के राजनीतिक भाग्य का फैसला होना है। करीब 1 करोड़ 63 लाख मतदाता 7 नवंबर को वोट डालेंगे. वोटिंग के लिए 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Read More: MP Vidhan Sabha Chunav 2023 : कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन सिंह वर्मा ने डाला वोट, कैलाश विजयवर्गीय के लिए कह दी ये बड़ी बात 

कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंह देव ने रतनपुर महामाया मदंरि में पूजा अर्चना किया। इसके साथ ही उन्होंने मां महामाया से आशीर्वाद लिया और चुनाव में अपनी जीत के लिए प्रार्थना की। बता दें कि सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार लगी है सभी अपने मताधिकार का प्रयोग मतदान कर रहे हैं। इसके साथ ही दिव्यांग, बुजुर्गों ने भी लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागिदारी निभाई है।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें