CM Baghel On 1st Phase Voting: बम्पर वोटिंग से गदगद CM भूपेश बघेल.. कहा जनता ने लगाया सरकार के कामकाज पर मुहर

बात करें विधानसभा वार मतदान की तो निर्वाचन आयोग ने अंतिम 5 बजे तक के मतदान की रिपोर्ट मीडिया से साझा की है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक़ बीस सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 70.87 रहा।

  •  
  • Publish Date - November 7, 2023 / 06:05 PM IST,
    Updated On - November 7, 2023 / 06:05 PM IST

This browser does not support the video element.

बिलासपुर: पहले चरण के लिए हुए करीब 70 फ़ीसदी मतदान की जानकारी मिलने पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि मतदान का यह प्रतिशत सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर है। सीएम ने दावा किया कि पहले चरण के सभी सीटों पर कांग्रेस जीतने जा रहे है।

CG 1st Pahse Voting Data: बस्तर के इस सीट पर वोटर्स ने दिखाया गजब का जज्बा.. हुआ रिकॉर्ड मतदान, यहां सबसे कम

कहाँ कितना मतदान

बात करें विधानसभा वार मतदान की तो निर्वाचन आयोग ने अंतिम 5 बजे तक के मतदान की रिपोर्ट मीडिया से साझा की है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक़ बीस सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 70.87 रहा। बात करें सबसे ज्यादा मतदान की तो उत्तर बस्तर के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा 79.10% फ़ीसदी मतदान हुआ जबकि बस्तर के बीजापुर में सबसे कम 40.98% फ़ीसदी वोटिंग ही हो सकी।

देखे विधानसभा वार मतदान का प्रतिशत

अंतागढ़- 70.72%
बस्तर- 71.39%
भानुप्रतापपुर- 79.10%
बीजापुर- 40.98%
चित्रकोट- 70.36%
दंतेवाड़ा- 62.55%
डोंगरगांव- 76.80%
डोंगरगढ़- 77.40%
जगदलपुर- 75%
कांकेर- 76.13%
कवर्धा- 72.89%
केशकाल- 74.49%
खैरागढ़- 76.31%
खुज्जी- 72.01%
कोंडागांव- 76.29%
कोंटा- 50.12%
मोहला-मानपुर- 76%
नारायणपुर- 63.88%
राजनांदगांव- 74%
पंडरिया- 71.06%

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें