Chandrapur Vidhansabha Chunav 2023: अपने मताधिकार का प्रयोग कर दादी पोती ने किया मतदान, लोकतंत्र के इस महापर्व में निभाई सहभागिता

Chandrapur Vidhansabha Chunav 2023: अपने मताधिकार का प्रयोग कर दादी पोती ने किया मतदान, लोकतंत्र के इस महापर्व में निभाई सहभागिता

  •  
  • Publish Date - November 17, 2023 / 11:28 AM IST,
    Updated On - November 17, 2023 / 11:28 AM IST

चंद्रपुर। Chandrapur Vidhansabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान होना है। बता दें कि 70 विधानसभा सीटों में कुल 958 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं, जिनमें एक एक तृतीय लिंग प्रत्याशी भी शामिल है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 7 नवंबर 2023 को संपन्न हुए थे। वहीं आज दूसरे चरण के मतदना  में 958 उम्मीदवार हैं जिनमें 827 पुरुष, 130 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार के राजनीतिक भाग्य का फैसला होना है। करीब 1 करोड़ 63 लाख मतदाता 7 नवंबर को वोट डालेंगे. वोटिंग के लिए 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Read More: MP Assembly Election 2023 : एमपी में आज लोकतंत्र के महापर्व, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी परिवार सहित डाला वोट

मतदान केंद्रो में सुबह 8 बजे से ही मतदाताओँ की लाइन लगी है। इसके साथ ही बता दें कि यह मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक समाप्त हो जाएगी। सभी मतदाता मतदान केंद्रो पर लंबी कतार में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान कर रहे हैं। वहीं डभरा के बाडादरहा विधानसभा में दादी एवं पोती ने एक साथ मतदान किया। लोकतंत्र के इस महापर्व में दिव्यांग, बुजुर्ग सभी ने बढ़कर हिस्सा लिया और मतदान कर अपनी सहभागिता निभाई है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें