CG Vidhan Sabha Chunav 2023: ‘टिकट जिसे भी मिले चुनाव का चेहरा हाथ का पंजा छाप होगा..’, पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: 'टिकट जिसे भी मिले चुनाव का चेहरा हाथ का पंजा छाप होगा..', पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - August 29, 2023 / 01:47 PM IST,
    Updated On - August 29, 2023 / 01:47 PM IST

बिलासपुर। CG Vidhan Sabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। एक तरफ जहां चुनाव जैसे-जैसे पास आते जा रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टिया एक-दूसरे पर आरोप लगाने से पीछे नहीं हट रही है। हाल ही में पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: CG News: मलकीत सिंह गैदू को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PCC चीफ ने इस पद पर की नियुक्ति, आदेश जारी 

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपने बयान में कहा, कि 15 साल भय, भ्रष्टाचार और लूट की सरकार रही। चाउर वाले बाबा के नाम पर झूठ बोला गया। सारी योजनाएं कमीशन की भेंट चढ़ गईं। उस समय फर्जी एनकाउंटर होते थे। बिजली, पानी सड़क भी नहीं था, लेकिन आज आज बस्तर को उसका अधिकार मिल रहा है। बस्तर में शांति का माहौल है। भाजपा चाहती है, कि छत्तीसगढ़ और मुख्यमंत्री को बदनाम करें।

Read More: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: ‘भाजपा के पास एक अच्छे लीडर और कार्यकर्ताओं की कमी है’, मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान 

पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए वे (भाजपा) कुछ भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं पीसीसी चीफ ने कहा, कि भापजा छग को भी मणिपुर और हरियाणा बनाना चाहती हैं।  आज  मणिपुर और हरियाणा जल रहा है, लेकिन हम इनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे। पार्टी से टिकट जिसे भी मिले, लेकिन चुनाव का चेहरा पंजा, हाथ छाप ही होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें