नारायणपुर: जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम छोटेडोंगर में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार में जनता के हित के लिए किए गए कार्यों को बताया। उन्होंने फिर से सरकार बनने पर और भी बेहतर काम करने का दावा किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व आम जनता मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत के दौरान नारायणपुर से छोटेडोंगर तक खस्ताहाल सड़क को लेकर कहा पिछले एक साल से माइनिंग कंपनी के ट्रैकों ने रोड को नष्ट कर दिया है। कंपनी या सरकार के माध्यम से 50 किलोमीटर का यह सड़क बनाई जाएगी। ढाई ढाई साल वाले फार्मूले पर सीधे उन्हें कहा ढाई साल का फार्मूला अब कभी भी चर्चा में नहीं आएगा। यह मुद्दा मीडिया में इतना आया है कि वह हम सबके लिए दबाव का समय बन गया।
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने संविदा कर्मचारियों को नियमित किये जाने के मुद्दे पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की वजह से वह इस बार कर्मचारियों को नियमित नहीं कर पाए। सिंहदेव ने बताया कि सरकारी विज्ञापन में इस बात का उल्लेख होता है कि कर्मचारी एक वर्ष के लिए संविदा में है। ऐसे में सभी इस भर्ती के लिए उत्सुक नहीं होते। अगर वह नियमित किये जाने की बात का जिक्र अपने विज्ञापनों में करते है तो अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस तरह सुको के निर्देशों की वजह से ही वह इस बार कर्मचारियों को नियमित नहीं कर पाएं , वरना कर चुके होते।