रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और आखिरी चरण का मतदान शाम 5 बजे संपन्न हो गया है। पहले चरण की वोटिंग के बाद प्रदेश के शेष बचे 70 सीटों के लिए सुबह से वोटिंग जारी थी जो शाम पांच बजे आकर थमी। कुछ जगहों पर विवाद की स्थिति जरूर देखें को मिली लेकिन मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रही।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ के सभी 70 सीटों में औसत मतदान करीब 68.15 रहा। हालांकि इन आंकड़ों में फेरबदल की पूरी संभावना है। बात विधानसभा वार मतदान की करें तो सबसे ज्यादा वोटिंग कुरुद में दर्ज की गई है। यहां 82.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, वही रायपुर दक्षिण में सबसे कम 52.11 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।
बात करें छत्तीसगढ़ के मंत्रियों के इलाकों में मतदान की तो यहां का प्रतिशत मिला-जुला रहा। हालाँकि कुछ इलाको में भारी मतदान ने मतदाताओं के साथ नेताओं को भी भावी नतीजों के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है। देखें मुख्यमंत्री और मंत्रियों के इलाकों में मतदान का प्रतिशत
01 भूपेश बघेल – पाटन – 75.54%
02 चरणदास महंत – सक्ती – 68.9%
03 टी. एस. सिंहदेव जी – अंबिकापुर – 65.05%
04 ताम्रध्वज साहू – दुर्ग ग्रामीण – 69.00%
05 रविन्द्र चौबे – साजा – 72.62%
06 शिव कुमार डहरिया – आरंग – 68.6%
07 अमरजीत भगत – सीतापुर – 68.4%
08 उमेश पटेल – खरसिया – 81.43%
09 गुरू रूद्र कुमार – नवागढ़ – 72.73%
10 जयसिंह अग्रवाल – कोरबा – 65.83%
11 धनेन्द्र साहू – अभनुपर – 60.13%
12 अमितेश शुक्ल – राजिम – 71.23%
13 अनिला भेड़िया – डौंडीलोहारा – 75.01%