CG Election Voting Percentage : छत्तीसगढ़ में पहले चरण पर जारी है वोटिंग, अब तक कुल इतना प्रतिशत हुआ मतदान

CG Election Voting Percentage : छत्तीसगढ़ में पहले चरण पर जारी है वोटिंग, अब तक कुल इतना प्रतिशत हुआ मतदान

  •  
  • Publish Date - November 7, 2023 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 7, 2023 / 01:54 PM IST

CG Election Voting Percentage : छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों में लोग बढ़-चढ़कर लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं। वहीं, अब सुबह 11 बजे तक के आंकड़ें सामने आ गए हैं कि पहले चरण में कुल कितना प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां जानें सुबह 12 बजे तक का आधिकारिक वोट परसेंट…

पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक की वोटिंग की स्थिति

44.55 percent voting took place in the first phase till 1 pm

Read more: Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav live: पहले चरण पर वोटिंग जारी, जानें अब तक कितना प्रतिशत हुआ मतदान 

पहले चरण में 11 बजे तक 22.18 फ़ीसदी वोट डाला गया

  • पंडरिया – 21%
  • कवर्धा – 23.25%
  • खैरागढ़ – 23.21%
  • डोंगरगढ़ – 21.5%
  • राजनांदगांव – 14%
  • डोंगरगांव – 18.06%
  • खुज्जी – 25%
  • मोहला-मानपुर – 27%
  • अंतागढ़ 28.84%
  • भानुप्रतापपुर 36.1%
  • कांकेर 34.65%
  • केशकाल 27.63%
  • कोंडागांव – 32.5%
  • नारायणपुर -21.6%
  • बस्तर – 19.97%
  • जगदलपुर – 18.36%
  • चित्रकोट – 11.3%
  • दंतेवाड़ा – 16.2%
  • बीजापुर – 9.11%
  • कोंटा – 12.39%
  • voting percent

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें