रायपुर: कल छत्तीसगढ़ में दुसरे जबकि मध्यप्रदेश में पहले चरण का मतदान है। बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहाँ पहले चरण के लिए 20 विधानसभाओं में मतदान संपन्न हुआ था तो वही कल यानी 17 नवंबर को प्रदेश के शेष बचे 70 मैदानी क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे। निर्वाचन आयोग ने मतदान से जुडी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान कर्मी भी केंद्रों तक पहुँच चुके है। निर्वाचन आयोग ने वोटिंग से पहले प्रेस कांफ्रेंस करते हुए तैयारियों का ब्यौरा दिया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया है कि इस बार वोट बिना वोटर आईडी कार्ड के भी वोट कर सकेंगे। इसके लिए वोटर लिस्ट में होना जरूरी होगा। वही इसके साथ मतदाता के पास कोई एक सत्यापित दस्तावेज जरूरी होंगे मसलन आधार कार्ड या फिर ड्राइविंग लायसेंस। मतदाता के पुष्टि के बाद वोट किया जा सकेगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 9 हजार 424 केंद्रों पर वेब कास्टिंग के माध्यम से सीईओ कार्यालय से सीधी नजर रखी जाएगी।
प्रदेश के 22 जिलों के 70 विधानसभाओं में वोट डाले जायेंगे वहां पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 827, महिला 130 व तृतीय लिंग के 01 अभ्यर्थी है। इस तरह 70 सीटों पर 958 कैंडिडेट्स मैदान में होंगे। बात मतदाताओं की करें तो इस चरण में कुल 1,63,14,479 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 1,63,14,479 पुरुष मतदाता, 81,41,624 महिला मतदाता व थर्ड जेंडर के 68418 वोटर्स शामिल है। द्वितीय चरण के विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4,416 मतदाताओं ( 80+ आयुवर्ग व दिव्यांग) को वोट फ्रॉम होम की सुविधा दी गई यानी इनके घर जाकर इनसे मतदान कराया गया। इसी तरह 71,427 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। दूसरे चरण में 75,332 मतदान कर्मी और 14,940 रिजर्व कर्मी इस प्रकार कुल 90,272 कर्मचारियों की ड्यूटी गलाई गई है।