CG Congress Post Poll Meeting: पीसीसी प्रभारी शैलजा की चुनाव बाद हुई बैठक पर BJP की चुटकी.. कहा ‘हार की समीक्षा में जुट गई है कांग्रेस’

वही इस मीटिंग पर अब भाजपा ने निशाना साधा है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया है कि कांग्रेस की यह बैठक दरअसल उनकी हार की समीक्षा थी।

  •  
  • Publish Date - November 20, 2023 / 05:46 PM IST,
    Updated On - November 20, 2023 / 05:46 PM IST

रायपुर: प्रदेश में दो चरणों में मतदान संपन्न होने के साथ ही 2023 का विधसानभा चुनाव भी संपन्न हो चुका है। अब सभी को 3 दिसंबर को आने वाले परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार है। बात करें सियासी दलों के नेताओं की तो सत्ताधारी कांग्रेस का दावा है कि वह फिर से एक बार छत्तीसगढ़ में सरकार बना रहे है तो वही विपक्षी भाजपा का कहना है कि प्रदेश में इस बार बम्पर मतदान हुआ है जो कि सरकार के खिलाफ है।

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी सुरंग रेस्क्यू में उतरा DRDO.. भेजे गए भारी-भरकम रोबोट, कलेक्टर का दावा ‘कल तक बन जाएगी सड़क’

चुनाव, प्रचार और मतदान के सिलसिले में कल यानी रविवार को कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अगुवाई में राजीव भवन में उम्मीदवारों की एक बैठक रखी गई थी। बैठक के दौरान कांग्रेस के विधायक और उम्मीदवारों से प्रदेश प्रभारी ने चुनाव का फीडबैक लिया। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रविवार को सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। यहां कुमारी शैलजा ने एक-एक कर कांग्रेस प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा की। इस दौरान कुमारी शैलजा ने कांग्रेस प्रत्याशियों से विधानसभा चुनाव में हुए मतदान पर जानकारी ली है।

BJP On Muslim Reservation: अमित शाह का दावा.. चुनाव जीतते ही ख़त्म कर देंगे मुस्लिम आरक्षण, देंगे ST-SC को फायदा

वही इस मीटिंग पर अब भाजपा ने निशाना साधा है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया है कि कांग्रेस की यह बैठक दरअसल उनकी हार की समीक्षा थी। उनकी विदाई जनता ने तय कर दी है। अपने विदाई की और हार की समीक्षा कर रहे है। वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 75 पार के दावे पर आश्वस्त दिखाई दे रहे है वाले सवाल पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा आश्वस्त कोई नहीं है, सभी ऊपर के नेताओं के आँखों में धूल झौंकने का काम कर रहे है। मुख्यमंत्री जी तो कुछ बोल ही नहीं रहे है। महादेव घाट में छठ के कार्यक्रम में जो मुख्यमंत्री की बॉडी लैंग्वेज और आवाज दबी हुई थी। इस बात से उनको आभास हो गया है कि कांग्रेस जाने वाली है और बीजेपी आने वाली है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp