रायपुर: प्रदेश में दो चरणों में मतदान संपन्न होने के साथ ही 2023 का विधसानभा चुनाव भी संपन्न हो चुका है। अब सभी को 3 दिसंबर को आने वाले परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार है। बात करें सियासी दलों के नेताओं की तो सत्ताधारी कांग्रेस का दावा है कि वह फिर से एक बार छत्तीसगढ़ में सरकार बना रहे है तो वही विपक्षी भाजपा का कहना है कि प्रदेश में इस बार बम्पर मतदान हुआ है जो कि सरकार के खिलाफ है।
चुनाव, प्रचार और मतदान के सिलसिले में कल यानी रविवार को कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अगुवाई में राजीव भवन में उम्मीदवारों की एक बैठक रखी गई थी। बैठक के दौरान कांग्रेस के विधायक और उम्मीदवारों से प्रदेश प्रभारी ने चुनाव का फीडबैक लिया। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रविवार को सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। यहां कुमारी शैलजा ने एक-एक कर कांग्रेस प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा की। इस दौरान कुमारी शैलजा ने कांग्रेस प्रत्याशियों से विधानसभा चुनाव में हुए मतदान पर जानकारी ली है।
वही इस मीटिंग पर अब भाजपा ने निशाना साधा है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया है कि कांग्रेस की यह बैठक दरअसल उनकी हार की समीक्षा थी। उनकी विदाई जनता ने तय कर दी है। अपने विदाई की और हार की समीक्षा कर रहे है। वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 75 पार के दावे पर आश्वस्त दिखाई दे रहे है वाले सवाल पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा आश्वस्त कोई नहीं है, सभी ऊपर के नेताओं के आँखों में धूल झौंकने का काम कर रहे है। मुख्यमंत्री जी तो कुछ बोल ही नहीं रहे है। महादेव घाट में छठ के कार्यक्रम में जो मुख्यमंत्री की बॉडी लैंग्वेज और आवाज दबी हुई थी। इस बात से उनको आभास हो गया है कि कांग्रेस जाने वाली है और बीजेपी आने वाली है।