CG Election 1st Phase Voting: दूल्हा नहीं फिर भी शादी के जोड़े में पहुंचा वोटर.. दिया 'पहले मतदान फिर विवाह' का सन्देश | CG Election 1st Phase Voting

CG Election 1st Phase Voting: दूल्हा नहीं फिर भी शादी के जोड़े में पहुंचा वोटर.. दिया ‘पहले मतदान फिर विवाह’ का सन्देश

आयोग पहले ही नुक्कड़ सभाओं की मदद से बस्तर के अंदरूनी इलाको में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करता रहा है तो वही इन पारम्परिक मतदान केंद्रों को नया स्वरुप देकर मतदाताओं को प्रेरित करने की कोशिश की गई है। 

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2023 / 04:34 PM IST
,
Published Date: November 7, 2023 4:34 pm IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान जारी है। कुल नब्बे में से 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमे बस्तर संभाग के 12 तो वही दुर्ग 8 सीटें शामिल है। चुनाव आयोग ने बस्तर क्षेत्र में संवेदनशीलता को देखते हुए इस बार व्यापक तैयारी की हुई है। सुरक्षा भारी इंतज़ाम एक साथ ही मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने आयोग ने कई अनोखे तरीके अपनायें है। आयोग पहले ही नुक्कड़ सभाओं की मदद से बस्तर के अंदरूनी इलाको में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करता रहा है तो वही इन पारम्परिक मतदान केंद्रों को नया स्वरुप देकर मतदाताओं को प्रेरित करने की कोशिश की गई है।

CG Model Polling Stations: यहां के पोलिंग बूथ पर दिखी छत्तीसगढ़िया संस्कृति की झलक.. महिला IAS ने सोशल मीडिया पर साझा की मनमोहक तस्वीरें

हालांकि जागरूकता सन्देश के मामले में वोटर्स भी पीछे नहीं है। दरअसल हम बात कर रहे है राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के मतदान केंद्र क्र. 140की। यहाँ के एक मतदाता सरदार अमृत सिंह ने आज लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए दूल्हे का जोड़ा पहन कर पहुंचे। इस तरह उन्होंने पहले फिर विवाह का सन्देश देने की कोशिश की। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने उनके इस पहल की प्रशंसा करते हुए सराहना की है।
<

h5 class=”amp-wp-cdd8ca0″ data-amp-original-style=”text-align: center;”>

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers