कांकेर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान जारी है। कुल नब्बे में से 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमे बस्तर संभाग के 12 तो वही दुर्ग 8 सीटें शामिल है। चुनाव आयोग ने बस्तर क्षेत्र में संवेदनशीलता को देखते हुए इस बार व्यापक तैयारी की हुई है। सुरक्षा भारी इंतज़ाम एक साथ ही मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने आयोग ने कई अनोखे तरीके अपनायें है। आयोग पहले ही नुक्कड़ सभाओं की मदद से बस्तर के अंदरूनी इलाको में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करता रहा है तो वही इन पारम्परिक मतदान केंद्रों को नया स्वरुप देकर मतदाताओं को प्रेरित करने की कोशिश की गई है।
हालांकि जागरूकता सन्देश के मामले में वोटर्स भी पीछे नहीं है। दरअसल हम बात कर रहे है राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के मतदान केंद्र क्र. 140की। यहाँ के एक मतदाता सरदार अमृत सिंह ने आज लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए दूल्हे का जोड़ा पहन कर पहुंचे। इस तरह उन्होंने पहले फिर विवाह का सन्देश देने की कोशिश की। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने उनके इस पहल की प्रशंसा करते हुए सराहना की है।
<
जिला @RajnandgaonDist के डोंगरगढ़ मतदान केंद्र क्र 140 में
शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंचे सरदार अमृत सिंह।सरदार अमृत सिंह ने शादी के जोड़े में दुल्हा बनकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मताधिकार का उपयोग किया।
पहले मतदान, फिर विवाह का संदेश देकर अपने मतदान के कर्तव्य के… pic.twitter.com/F202ijy6RV
— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 7, 2023
h5 class=”amp-wp-cdd8ca0″ data-amp-original-style=”text-align: center;”>