CG Assembly Election 2023: सरकारी गाड़ियों की शुरू हुई “घर वापसी”.. मंत्री, पदाधिकारियों के वाहनों को स्टेट गैरेज पहुँचाने आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - October 9, 2023 / 11:50 PM IST,
    Updated On - October 9, 2023 / 11:51 PM IST

रायपुर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रदेश में आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद अब मंत्रियों, पदाधिकारियों के सरकारी सुविधाओं पर बंदिशों का दौर जारी हो चुका है। इसी कड़ी में आयोग की तरफ से उन्हें अपने सरकारी वाहनो को स्टेट गैरेज में जमा करने के निर्देश जारी किये गये है। इस निर्देश के बाद कई मंत्रियों ने अपने वाहन जमा कर दिए है जबकि अभी भी पदाधिकारी इस औपचारिकता को पूरा करने स्टेट गैरेज पहुँच रहे है।

‘5 पर फंसा भाजपा का पेंच’.. आखिर क्यों जारी नहीं हुए इन सीटों पर दावेदारों के नाम, जानिए वजह

ये है चुनाव कार्यक्रम

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव कराने के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव 7 नवंबर से शुरू होंगे और सभी राज्यों के वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

खुद को दोहराएगा इतिहास.. जोगी को चुनौती देंगे जूदेव.. कोटा में होगा रण

छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में होंगे। पहला चरण 7 नवंबर को संपन्न होगा। दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में चुनाव एक चरण में होने हैं। चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक, मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें