CG Assembly Election 2023 News

CG: चुनाव आयोग की तैयारियां तेज, प्रदेशभर के अधिकारियों को दिया जायेगा महीनेभर तक प्रशिक्षण

Edited By :  
Modified Date: June 9, 2023 / 06:37 AM IST
,
Published Date: June 9, 2023 6:37 am IST

रायपुर: प्रदेश में इसी साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां तेज करा दी हैं। (CG Assembly Election 2023 News) इसी सम्बन्ध में कल यानी शुक्रवार को एक अहम बैठक राजधानी रायपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिले के कलेक्टर और एसपी शामिल हुए। जिले के प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग की लम्बी मंत्रणा हुई और उनसे जिला स्तर पर निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों के बारे में जानकारी ली गई।

इस देश में निकाली गई पूर्व PM इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी, भारत सरकार ने जताया कड़ा एतराज

ओडिशा ट्रेन हादसा: जिस स्कूल को बनाया था ‘मुर्दाघर’, अब वहां जाने से भी डर रहे हैं छात्र, गिराई जा सकती है इमारत

जानकारी के मुताबिक़ चुनावी तैयारियों को और तेज करते हुए प्रदेश के सभी जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसी महीने के 15 तारीख से 17 जुलाई तक रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। (CG Assembly Election 2023 News) इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के निर्वाचन से जुड़े 693 अधिकारीट्रेनिंग प्राप्त करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers