रायपुर: First day of CG Assembly Winter Session छत्तीसगढ़ विधानसभा के शपथ सत्र का आगाज हो चुका है। आज सत्र के पहले दिन सभी विजयी विधायक शपथ लिए। वहीं प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने सबसे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को विधायक पद की शपथ दिलाई। जिसके बाद डॉ. रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष चुने गए और इसी दौरान डॉ. रमन सिंह ने पद ग्रहण किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका समर्थन किया।
First day of CG Assembly Winter Session इस तरह ओपी चौधरी, उत्तरी जांगड़े , उमेश पटेल (छत्तीसगढ़ में), लाल जीत सिंह राठिया, फूल सिंह राठिया (छत्तीसगढ़ी में), लखनलाल देवांगन (छत्तीसगढ़ी में), तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम (छत्तीसगढ़ी में), प्रवण कुमार मरपच्ची, अटल श्रीवास्तव, पुन्नू लाल मोहिले, धरमलाल कौशिक (छत्तीसगढ़ी में), अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला (छत्तीसगढ़ी में), दिलीप लहरिया, राघवेंद्र कुमार सिंह (छत्तीसगढ़ी में), व्यास कश्यप (छत्तीसगढ़ी में), राम कुमार यादव (छत्तीसगढ़ी में), बालेश्वर साहू, शेषराज हरवंश (छत्तीसगढ़ी में), चातुरी नंद (छत्तीसगढ़ी में), संपत अग्रवाल (छत्तीसगढ़ी में), द्वारकाधीश यादव, योगेश्वर राजू सिन्हा, कविता प्राण लहरे (छत्तीसगढ़ी में), संदीप साहू (छत्तीसगढ़ी में), टकराम वर्मा (छत्तीसगढ में), इंद्र साव, अनुज शर्मा (छत्तीसगढ में), मोतीलाल साहू, राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, बृजमोहन अग्रवाल (छत्तीसगढ़ी में) में शपथ ली।
इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंसी ठिठोली भी हुई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह को बधाई दिया। कहा – लंबा अनुभव लोकसभा सदस्य राज्यमंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में रहा है। इस पवित्र सदन में कई नई परंपराओं का निर्वहन हुआ है। जब रिजल्ट आया तो मैं सोच रहा था की मैं अकेला ही भूतपूर्व मुख्यमंत्री रहूंगा लेकिन आपने रहने नहीं दिया। हम दोनों की भूमिकाएं बदल गई इसीलिए हिसाब किताब बराबर हो गया।
वहीं आसंदी में डॉक्टर राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर अग्रवाल, चरण दास महंत सभी ने परम्पराओं का निर्वाह किया है। और सभी सदियों को बधाई दिया। पूरे परिवार का अभिनंदन और आपके दीर्घायु की कामना की। इसी बीच विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने चुटकी ली है। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि इधर-उधर की बात न कर ये बता कि कारवां कैसा लूटा?
बात करें चार दिवसीय चलने वाले इस सत्र की तो आज पहले दिन सदस्यों यानी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। आज ही विधानसभा अध्यक्ष का भी शपथ ग्रहण होगा। आज के दिवस के अवसान के बाद कल यानी बुधवार को सुबह 11:05 राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा जबकि शुक्रवार को अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा जबकि सत्र के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को वित्तीय के साथ शासकीय कार्य सम्पादित होंगे।