रायपुर: Brihaspat Singh Big Statement on TS Singh छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद अब प्रदेश के सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। जहां कांग्रेस को मिली हार के बाद ईवीएम पर सवाल खड़े कर दिए तो अब नेता अपने ही पार्टी के प्रभारी के खिलाफ बगावत में उतर गए है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व विधायक बृृहस्पत सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
Brihaspat Singh Big Statement on TS Singh कांग्रेस की हार पर बृहस्पत सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का घमंड सर चढ़कर बोल रहा था। सिंहदेव सीएम होते तो कांग्रेस की 14 सीट भी नहीं आती। BJP को लाने का श्रेय TS सिंहदेव को जाता है। BJP TS सिंहदेव को राज्यपाल बनाए।
आपको बता दें कि बृहस्पत सिंह ने PCC प्रभारी कुमारी सैलजा को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि PCC प्रभारी कुमारी सैलजा को जल्द हटाया जाए, कुमारी सैलजा प्रभावशील नेताओं के हाथों बिक गई थीं। उन्होंने आगे कहा कि TS सिंहदेव को हीरो की तरह प्रमोट कर रही थी और कुमारी सैलजा हीरोइन की तरह फोटो खींचा रही थी।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी को 54 सीट पर जीत मिली है तो वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर ही सीमट गई। कांग्रेस के लगभग 9 मंत्रियों को इस चुनाव में करारी हार मिली है। वहीं अब प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद सीएम फेस को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।