बिलासपुर: इस चुनाव में आईबीसी24 आप तक पहुंचा रहा है हर सीट की पल-पल की खबर क्योंकि चुनाव का मतलब है सिर्फ IBC24। इसी कड़ी में अब EV टीम पहुँच चुकी है प्रदेश के हाई प्रोफ़ाइल सीटों में शुमार बिलासपुर विधानसभा में। हमने यहाँ की समस्याओं पर सीधे जनता और मतदाताओं से बात की। हमने बड़े दलों के उम्मीदवारों के साथ सफर भी किया और जानने की कोशिश की यहाँ के चुनावी मुद्दों को, हमने टटोलने का प्रयास किया मतदाताओं के मन को। आप भी देखिये विधानसभा चुनाव को लेकर कितने तैयार है नेता, जनता और बिलासपुर के मतदाता, सिर्फ हमारी स्पेशल चुनावी कवरेज ईवी टू ईवीएम पर..
बिलासपुर में इस बार 41 नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए नामांकन दाखिल किये थे। वही इनमें से 36 के नाम-निर्देशन पत्र स्वीकार किये गये। इस तरह स्क्रूटनी के बाद अब यहाँ आखिरी लड़ाई के लिए 21 प्रत्याशी मैदान में है। भाजपा से यहाँ इस बार फिर मैदान में है पूर्व विधायक और मंत्री अमर अग्रवाल तो वही कांग्रेस ने अपने सिटिंग एमएलए शैलेष पांडेय पर फिर से भरोसा जताया है। देखें उम्मीदवारों के नाम