बिलासपुर : दुसरे चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस के पक्ष में प्रचार के लिए न्यायधानी बिलासपुर पहुंचे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने बेलतरा विधानसभा के सेंदरी में जनसभा को सम्बोधित किया। यहाँ उन्होंने जहां एक तरफ अपने 15 सालों के कामकाज का हिसाब जनता को दिया तो इसके साथ ही भाजपा के कार्यकाल को याद करते हुए पूर्व सीएम डॉ रमन और दूसरे भाजपा नेताओं पर जमकर जुबानी प्रहार भी किया।
सीएम भूपेश ने कहा पहले चरण में कांग्रेस एकतरफा जीतने जा रही है। इस चरण के मतदान के बाद अब पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का डिब्बा गोल होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि 15 साल के डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में प्रदेश की की जनता को केवल ठगने का काम हुआ है। इस तरह उन्होंने किसान, मजदूर, महिला और युवाओं के साथ सबको ठगा है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान संपन्न हो गया है। कुल नब्बे में से 20 सीटों पर मतदान हुआ। इनमे बस्तर संभाग के 12 तो वही दुर्ग 8 सीटें शामिल है। चुनाव आयोग ने बस्तर क्षेत्र में संवेदनशीलता को देखते हुए इस बार व्यापक तैयारी की हुई है। सुरक्षा भारी इंतज़ाम एक साथ ही मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने आयोग ने कई अनोखे तरीके अपनायें है। आयोग पहले ही नुक्कड़ सभाओं की मदद से बस्तर के अंदरूनी इलाको में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करता रहा है तो वही इन पारम्परिक मतदान केंद्रों को नया स्वरुप देकर मतदाताओं को प्रेरित करने की कोशिश की गई है।