‘उनके मन में पीड़ा है..पांच सालों से वो कर रहे इंतजार’, टीएस सिंह देव के चुनाव नहीं लड़ने के बयान पर पूर्व सीएम का पलटवार

'उनके मन में पीड़ा है..पांच सालों से वो कर रहे इंतजार', टीएस सिंह देव के चुनाव नहीं लड़ने के बयान पर पूर्व सीएम का पलटवार

  •  
  • Publish Date - November 20, 2023 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 20, 2023 / 04:41 PM IST

रायपुर। Big Statement Of Raman Singh भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दोनों चरण के मतदान होने के बाद हर क्षेत्र के सर्वे और कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद निष्कर्ष यही निकला है कि बीजेपी कम से कम 52 से 54 सीट जीत कर सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर के परिणाम का इंतजार सभी को है। कार्यकर्ताओं की मेहनत और केंद्रीय नेतृत्व ने भी पर्याप्त समय दिया है। पहले और दूसरे चरण के अभियान जिस तरह चले है बीजेपी की स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनेगी ऐसा लगता है।

Read More: Mass Suicide in West Bengal: मकान से आ रही थी बदबू, दरवाजा खोलकर देखा तो सड़ रही थी पूरे परिवार की लाश

Big Statement Of Raman Singh उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के चुनाव नहीं लड़ने और सीएम उम्मीदवारी पर रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि वो सही बोल रहे है, उनके मन की पीड़ा है,पांच साल से वो इंतजार कर रह हैं। ये वादा कर उनकों पांच साल घुमा कर रख दिया गया पर उनकी भी इच्छा गलत समय पर जागृत हुई है। अब बीजेपी की सरकार बन रही है ये महत्वाकांक्षा जगाने से कोई फायदा नहीं होगा। कांग्रेस के अंतर्द्वंद्व पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अंतर्द्वंद्व पूरे चुनाव के दौरान दिखा, जितने बड़े नेता थे वह अपने विधानसभा छोड़कर कहीं नहीं गए। एक विधानसभा में बांधकर उन्हें रखा गया था।

Read More: oday News Live Update 20 November: ‘हमने तय किया है कि हमारी सरकार बनते ही हम 4% मुस्लिम आरक्षण हटा देंगे’: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

अब उनके मन की पीड़ा और आक्रोश झलक रही है। मुख्यमंत्री पद के लिए रमन सिंह दावेदारी करेंगे क्या पूछने पर उन्होंने कहा कि चेहरा बीजेपी ने तय नहीं किया है। सामूहिक नेतृत्व हमने पहले से तय किया है, विधायक दल की बैठक में चयन हो जाएगा उसमें कहीं विलंब नहीं होगा। कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के महिलाओं ने सबसे अधिक वोट कांग्रेस की दिए वाले बयान पर रमन सिंह ने कहा कि महिलाओं का रुझान बीजेपी की योजना और घोषणा पत्र ही रहा । कांग्रेस की वादाखिलाफी के खिलाफ आक्रोश को प्रकट किया है। कांग्रेस ने महिलाओं को छला गया और ठगा है महिलाओं ने गुस्से में आकर शानदार मतदान किया है। यह परिवर्तन का वोट है जो महिलाओं ने दिया है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp