CG Congress Condidate list :पूर्व मंत्री का बड़ा आरोप, प्रदेश की 90 सीटों पर अटकी कांग्रेस.. नहीं हो पा रहा पैसों का लेनदेन! कांग्रेस नेता ने किया पलटवार

CG Congress Condidate list : दूसरी लिस्ट के 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों की कथित सूची सोशल मीडिया में दो दिनों से वायरल हो रही है, लेकिन अब तक कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं हुई है और इसी बात को लेकर भाजपा कांग्रेस पर कटाक्ष कर रही है।

  •  
  • Publish Date - October 3, 2023 / 05:55 PM IST,
    Updated On - October 3, 2023 / 05:56 PM IST

CG Congress Condidate list : रायपुर।  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान भले ही अब तक नहीं हुआ हो, लेकिन राजनीतिक दलों के बीच चुनावी घमासान शुरू हो चुका है। कभी मुद्दा सरकार की नीति, घोषणा या कामकाज बनता है, तो कभी चुनावी तैयारी को लेकर पार्टियों का। इस बार ये मुद्दा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने में पिछड़ी कांग्रेस को लेकर उठा है, दरअसल BJP करीब एक महीने पहले 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। दूसरी लिस्ट के 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों की कथित सूची सोशल मीडिया में दो दिनों से वायरल हो रही है, लेकिन अब तक कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं हुई है और इसी बात को लेकर भाजपा कांग्रेस पर कटाक्ष कर रही है।

BJP  के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की 90 की 90 सीटों पर अटक गई है, क्योंकि पैसों का लेन देने तय नहीं हो पाया है। कौन उम्मीदवार कितना पैसा देगा, इस पर बात नहीं बन पाई है, हालांकि उनके बयान पर कांग्रेस ने भी तीखा हमला बोला और कहा कि पैसे देकर टिकट खरीदने का आरोप तो खुद उन्हीं पर है। भाजपा धनपशुओं को टिकट देती है, कांग्रेस नहीं।

read more: Achar Sanhita In CG 2023: 5 राज्यों में आदर्श आचार संहिता को लेकर सामने आया बड़ा Update.. पढ़े ये जरूरी खबर

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर पहले भी कांग्रेस को घेर चुके हैं, एक बार फिर उन्होंने बयान दिया कि 90 की 90 सीटों पर कांग्रेस अटकी हुई है, क्योंकि ये तय नहीं हो पा रहा है कि किस सीट के लिए कौन कितना पैसा देगा, किसकी थैली में कितना वजन होगा, इस पर चर्चा हो रही है।

वहीं अजय चंद्राकर के इस बयान पर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख ने तीखा पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि पैसे देकर सीट खरीदने का आरोप तो खुद अजय चंद्राकर पर लगा हुआ है, वैसे भी इस बार उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं, ये भी पुष्ट नहीं हैं, बल्कि, पैसे लेकर टिकट देने की परंपरा भाजपा में है, ना कि काग्रेस में।

read more: CG Vidhansabha Chunav 2023: सीएम भूपेश का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा- पीएम मोदी ने बंद कर दिया बोनस 

चुनावी साल में बयानों के ऐसे तीर अनपेक्षित नहीं हैं, राजनीतिक पार्टियां विरोधियों के बयान को पलटकर उन्हीं पर दे मारने में महारत रखते हैं, लेकिन उनकी ये पैतरेबाजी जनता का दिल जीत पाती है या नहीं, ये सिर्फ जनता जानती है। अगले तीन महीने बाद जनता का ये फैसला भी आ जाएगा।