Rahul Gandhi in CG : राहुल गांधी ने PM मोदी पर फिर बोला हमला, जितना पैसा अपने मित्र अडानी को दिया उतना पैसा गरीबों को देंगे

Rahul Gandhi in CG:राहुल गाँधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी जहाँ भी जाते हैं उन्हें गालियां देते हैं, उनके बारें में गलत बातें कहते हैं, लेकिन उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता, वो उन्हें चाहे जिस नाम से पुकारें। उनका लक्ष्य साफ़ है।

  •  
  • Publish Date - November 15, 2023 / 05:46 PM IST,
    Updated On - November 15, 2023 / 05:49 PM IST

CG Assembly election: बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज राहुल गांधी ने बेमेतरा और बलौदाबाजार जिले में अपनी आमसभा की और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट की अपील की। राहुल गांधी ने इस दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी सामने रखा साथ ही केंद्र की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि पीएम मोदी देश का पूरा पैसा अपने मित्र अडानी तक पहुंचा रहे हैं। राहुल गाँधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी जहाँ भी जाते हैं उन्हें गालियां देते हैं, उनके बारें में गलत बातें कहते हैं, लेकिन उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता, वो उन्हें चाहे जिस नाम से पुकारें। उनका लक्ष्य साफ़ है। उन्होंने जितना पैसा अपने मित्र अडानी को दिया है उतना पैसा वह देश की गरीब जनता को देंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि हिदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, देश की रक्षा में कितना पैसा जाएगा, यह फैसला यही 90 अफसर लेते हैं। जबकि इन 90 अफ़सरों में से केवल 3 अफ़सर OBC वर्ग के हैं। अगर भारत सरकार 100 रुपए खर्च करती है, तो इनमें सिर्फ 5 रुपए का निर्णय ये OBC अफसर लेते हैं। इसलिए हमारी सरकार आते ही हम जाति जनगणना कराएंगे और आपका हक आपको वापस दिलाएंगे।

read more: सर्जरी के बाद मरीज की मौत के मामले में फर्जी चिकित्सक समेत चार गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस

CG Assembly election वहीं बेमेतरा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “राज्य सरकार द्वारा राज्य की सभी महिलाओं को हर साल 15,000 रुपए दिए जाएंगे।” बेमेतरा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा जनता का ये प्यार बता रहा है कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जनसेवा जारी रहेगी।

राहुल गांधी ने कहा ​BJP ने जितना पैसा जनता से लिया है, हमें उतना ही पैसा किसानों, मजदूरों, महिलाओं और गरीबों की जेब में डालना है। अगर BJP अडानी को 1 रूपया देती है, तो यहां की जनता के खाते में 1 रूपया जाना चाहिए। क्योंकि हमें पता है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था इन्हीं किसानों, मजदूरों, महिलाओं और गरीबों से चलती है। छत्तीसगढ़ में हमने शुरू में ही निर्णय ले लिया था कि किसानों को धान के लिए 2500 रुपए/क्विंटल मिलेंगे। अगली बार जब हम मिलेगें तो आपको धान के लिए 3200 रुपए/क्विंटल मिलेंगे, क्योंकि ये निर्णय भी ले लिया गया है। PM मोदी ने अरबपतियों का 14 लाख करोड़ रूपया माफ कर दिया, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। वहीं 5 साल पहले हमने आपसे कहा था कि छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ होगा और लाखों किसानों का कर्ज माफ किया गया। हम एक बार फिर किसानों की कर्ज माफी का वादा कर रहे हैं, और कर्ज माफ करके दिखाएंगे।

read more: एनआईए ने जैश सरगना मसूद अजहर के करीबी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत