बेमेतरा: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार के अंतिम दिन बेमेतरा जिला मुख्यालय में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने बेमेतरा के बीटीआई ग्राउंड में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों के कर्ज को माफ नहीं करती बल्कि वह व्यापारियों के कर्ज को माफ करती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो इस बार भी किसानों का कर्ज माफ होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए ₹15000 उन्हें वार्षिक दिया जाएगा इसके अलावा धान की कीमत 3200 रु. देने की भी बात कही।
वही आमसभा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी संबोधित किया इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रभारी शैलजा के अलावा कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी रविंद्र चौबे,आशीष छाबड़ा व रूद्र गुरु भी मौजूद रहें।
वही कार्यक्रम के बाद बाहर निकल रही महिलाओं ने मीडिया के सामने के अपना दर्द बयां किया। कहा कि न कांग्रेस और न ही भाजपा शराबबंदी की बात करती है। महिलाओं ने कहा जो 15000 रु.हमें दे रहे है वह न दे बल्कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी लागू करें। आप भी सुने महिलाओं की बातें..