CG Smallest Polling Booth: ये है देश का दूसरा और छग का सबसे छोटा मतदान केंद्र.. वोटरों की संख्या सिर्फ 5.. होता है सौ फ़ीसदी मतदान

इसी विकासखण्ड का दूसरा गांव है कांटो जो कचोहर पँचायत में आता है। इस गांव में कुल बारह मतदाता है जिनके मतदान के लिए भी पोलिंग पार्टी बड़ी मुश्किल से घने जंगलों से दुर्गंम रास्तों को पार कर ट्रैक्टर से पहुँचती है।

  •  
  • Publish Date - October 24, 2023 / 04:53 PM IST,
    Updated On - October 24, 2023 / 04:54 PM IST

रायपुर: नवम्बर के महीने में छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच अलग-अलग राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे है। चुनाव के इस मौसम में हम हरदिन निर्वाचन से जुड़े फैक्ट और अनोखे रिकॉर्ड्स से आपको रूबरू करा रहे है। इस तरह आज हम आपको बताने जा रहे है छत्तीसगढ़ के सबसे छोटे मतदान केंद्र के बारें में।

CG Congress Latest News: कांग्रेस को झटके पर झटका.. जिलाध्यक्ष के बाद अब सभापति नेत्री ने कहा पार्टी को अलविदा, जानें कितना होगा नुकसान

दरअसल देश का दूसरा और छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र कोरिया जिले के शेराडाँड़ ग्राम में है। यहाँ कुल पांच मतदाताओं के लिए अस्थाई मतदान केंद्र बनाया जाता है। 2008 से यहां मतदान केंद्र बनाया जा रहा है, जहाँ पोलिंग पार्टी आकर मतदान संपन्न कराती है। शेराडाँड़ सोनहत ब्लाक के चंदहा ग्राम पंचायत का आश्रित ग्राम है। इसी विकासखण्ड का दूसरा गांव है कांटो जो कचोहर पँचायत में आता है। इस गांव में कुल बारह मतदाता है जिनके मतदान के लिए भी पोलिंग पार्टी बड़ी मुश्किल से घने जंगलों से दुर्गंम रास्तों को पार कर ट्रैक्टर से पहुँचती है और मतदान संपन्न कराती है। छतीसगढ़ के सबसे छोटे मतदान केंद्र में मतदान करवाने के लिए प्रशासन ने क्या तैयारी की है इसे लेकर कोरिया कलेक्टर विनय लंगेह से बात की और यहाँ से जुड़ी जटिलताओं के बारे में चर्चा की..

सतीश गुप्ता IBC24
अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें