रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और आखिरी चरण का मतदान शाम 5 बजे संपन्न हो गया है। पहले चरण की वोटिंग के बाद प्रदेश के शेष बचे 70 सीटों के लिए सुबह से वोटिंग जारी थी जो शाम पांच बजे आकर थमी। कुछ जगहों पर विवाद की स्थिति जरूर देखें को मिली लेकिन मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रही।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ के सभी 70 सीटों में औसत मतदान करीब 68.15 रहा। हालांकि इन आंकड़ों में फेरबदल की पूरी संभावना है। बात विधानसभा वार मतदान की करें तो सबसे ज्यादा वोटिंग कुरुद में दर्ज की गई है। यहां 82.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, वही रायपुर दक्षिण में सबसे कम 52.11 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।
मतदान पूरा होने के बाद राजनितिक दलों के दिग्गज मतदाताओं का आभार व्यक्त कर रहे है। इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और लोरमी से प्रत्याशी रहे अरुण साव ने अपने एक्स अकाउंट फिर से दावा किया है कि प्रदेश में हुए भारी मतदान से बदलाव के संकेत मिले है। यह बताता है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ समृद्ध और खुशहाल प्रदेश बनेगा। देखें ट्वीट
आभार छत्तीसगढ़!
उत्साह पूर्वक भारी मतदान के लिए मैं छत्तीसगढ़ के सभी सम्माननीय मतदाता भाई-बहनो का आभार प्रकट करता हूं।
छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
मतगणना के बाद नया सवेरा होने वाला है छत्तीसगढ़ खुशहाली व तरक्की की ओर बढ़ने वाला है।— Arun Sao (@ArunSao3) November 17, 2023