Ambikapur Assembly Election 2023: चुनाव में बढ़ सकती है बीजेपी और आम आदमी पार्टी की मुश्किले, सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

Ambikapur Assembly Election 2023: चुनाव में बढ़ सकती है बीजेपी और आम आदमी पार्टी की मुश्किले, सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

  •  
  • Publish Date - November 9, 2023 / 06:03 PM IST,
    Updated On - November 9, 2023 / 06:03 PM IST

आकाश प्रधान, अंबिकापुर:

 Ambikapur Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के  मतदान की तारीख को अब महज 7 दिन बचे हुए हैं ऐसे में विपक्षी दल भाजपा और आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है आज सैंकड़ो की संख्या में भाजपा और आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिए है। कांग्रेस में प्रवेश हुए आम आदमी पार्टी के युवा विंग के जिला अध्यक्ष सहित ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ अमरजीत भगत के कार्यालय में पहुंच कांग्रेस का दामन थामा है।

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: बीजेपी और कांग्रेस के घोषणापत्र में जाने क्या है अंतर, यहां समझिए दोनों पार्टियों के घोषणापत्र की पूरी कहानी

अमरजीत भगत के समर्थन में करेंगे काम

 Ambikapur Assembly Election 2023: कांग्रेस प्रवेश किए लोगों का कहना है कि कांग्रेस के रीति-नीति और घोषणा पत्र में किए गए वादे से प्रभावित होकर हमने कांग्रेस प्रवेश किया है। हम लगभग 500 लोगों के साथ आज कांग्रेस प्रवेश किए हैं और सीतापुर विधानसभा प्रत्याशी अमरजीत भगत के समर्थन में आगे काम करेंगे और उन्हें विजयी बनाएंगे। इधर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी उनका स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी के रीति-नीति और सिद्धांतों से प्रभावित होकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के हमारे साथी कांग्रेस प्रवेश किए हैं जिससे आने वाले समय में हमें निश्चित फायदा मिलेगा।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp