CG Vidhan Sabha Chunav Result 2023: सरगुजा में 10 सीटें जीतेगी भाजपा! पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय का बड़ा दावा, बताई वजह

BJP will win 10 seats in Surguja! कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस शासन में मतदाता बहुत पीड़ित थे एवं मतदाताओं ने परिवर्तन का मूड बना लिया था।

  •  
  • Publish Date - December 2, 2023 / 06:05 PM IST,
    Updated On - December 2, 2023 / 06:05 PM IST

cg assembly election 2023: अंबिकापुर। विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने में 24 घंटे से कम बचे हुए हैं। वहीं प्रत्याशियों की जीत को लेकर दिल की धड़कनें भी बढ़ी हुई हैं । भाजपा से प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है। वहीं साय ने कहा कि सरगुजा में भाजपा 9 से 10 सीटें जीत रही है।

read more: Personality Test: मोबाइल चलाने के तरीके से पता लगा सकते हैं सामने वाले का व्यक्तित्व, ऐसे पता करें कैसे व्यक्ति हैं आप

cg assembly election 2023: भाजपा प्रत्याशी विष्णु देव साय का कहना है कि 2018 के चुनाव में पूरे सरगुजा संभाग में सभी सीटों में भाजपा को करारी हार मिली थीं वहीं 2023 के चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की है। वहीं साय ने सरगुजा संभाग में 9 से 10 सीट लाने का दावा किया है । बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले जशपुर में तीनों सीट बीजेपी की झोली में आ रही है ऐसा विष्णु देव साय ने दावा किया है ।

read more: Honor killing in Chhattisgarh: मां-बाप को पसंद नहीं आया नाबालिग बेटी का गांव के ही किशोर से प्रेम प्रसंग, अपने ही हाथों दबा दिया गला

वहीं कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस शासन में मतदाता बहुत पीड़ित थे एवं मतदाताओं ने परिवर्तन का मूड बना लिया था। सभी मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाते हुए भाजपा पर अपना विश्वास जताया है एवं छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया ।