CG vidhan sabha chunav: राहुल गांधी के दौरे से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पूछे 10 सवाल, बोले- कहाँ गए बेरोजगारी भत्ते के 14,750 करोड़ रुपए?

Chhattisgarh vidhan sabha chunav 2023: बता दें कि 2 सितंबर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर आयेंगे, राजीव युवा मितान सम्मेलन को मेला ग्राउण्ड नवा रायपुर में संबोधित करेंगे, नया रायपुर के मेला ग्राउण्ड में विशाल राजीव युवा मितान सम्मेलन आयोजित है।

  •  
  • Publish Date - September 1, 2023 / 07:26 PM IST,
    Updated On - September 1, 2023 / 07:26 PM IST

CG vidhan sabha chunav 2023 : रायपुर। नया रायपुर में राजीव युवा मितान सम्मेलन कल होने वाला है, इस सम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। इसे देखते हुए आज CM भूपेश बघेल कार्यक्रम स्थल पहुंचे और सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद रहे। इधर राहुल गाँधी के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 10 सवाल किए हैं और उनसे जवाब मांगा है।

BJP’s 10 questions to Rahul Gandhi

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राहुल गांधी जो सवाल किए हैं वे इस प्रकार हैं—

1. कहाँ गए बेरोजगार युवाओं के भत्ते के 14,750 करोड़ रुपए?

2. क्यों नहीं मिला प्रदेश के युवाओं को रोजगार?

3. क्यों नहीं बन पाए 200 फुड प्रोसेसिंग यूनिट?

4. निवेश को आकर्षित क्यों नहीं कर पाई प्रदेश सरकार?

5. पीएससी घोटाला करके युवाओं के साथ छल क्यों?

6. 18 हजार युवाओं समेत 28 हजार लोगों की आत्महत्या के बारे में क्या मुख्यमंत्री से जबाव तलब करेंगे?

7. प्रदेश के युवा नशे और अवसाद की गिरफ्त में क्यों आए?

8. बेरोजगारी चरम पर, झूठे दावों पर गौर फरमाएंगे राहुल?

9. आरक्षण पर प्रदेश को क्यों भरमा रही है प्रदेश सरकार?

10. राजीव मितान क्लब का असली मकसद क्या है?

Chhattisgarh vidhan sabha chunav 2023: बता दें कि 2 सितंबर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर आयेंगे, राजीव युवा मितान सम्मेलन को मेला ग्राउण्ड नवा रायपुर में संबोधित करेंगे, नया रायपुर के मेला ग्राउण्ड में विशाल राजीव युवा मितान सम्मेलन आयोजित है। इस सम्मेलन में राहुल गांधी विशेष रूप से सभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप-मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारीद्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरीशंकर उल्का, सह-प्रभारी विजय जांगिड़, मंत्रीगण एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण भाग लेंगे । राहुल गांधी के आगमन से पहले शुक्रवार को उनके कार्केड मूवमेंट का रिहर्सल किया गया ।

read more: Movies Released in September 2023: बाॅलीवुड में लगेगा डबल डोज का तड़का ,इस महीने होंगी ये बड़ी फिल्में रिलीज, यहां देंखे लिस्ट 

read more:  MP Prajwal Revanna Disqualified: इस सांसद की छीनी लोकसभा सदस्यता.. हाईकोर्ट के फैसले के बाद हुए अयोग्य घोषित, जानिए वजह