Jabalpur Assembly Election: जबलपुर। जबलपुर में आज मतदान के दिन कांटे की टक्कर वाली शहर की तीनों विधानसभा सीटों पर हंगामा हुआ। यूं तो जबलपुर पश्चिम और उत्तर में भी हंगामे की खबर दिन भर आती रही लेकिन पूर्व विधानसभा में छिटपुट झड़पें गोलीकाण्ड, बमबाजी में तब्दील हो गईं। पूर्व विधानसभा क्षेत्र के शीतलामाई इलाके में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बमबाजी और गोलीकाण्ड की घटना हुई तो भानतलैया में एआईएमआईएम और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ।
शीतलामाई इलाके में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के बीच विवाद हुआ.. विवाद इतना बढ़ा कि भीड़ में 2 से 3 राउण्ड गोली चला दी गई और चार से पांच देसी बम भी चला दिए गए… इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें आईं और पुलिस का एक एएसआई घायल हो गया… संभवतह बमबाजी के दौरान छर्रे लगने से एएसआई के कान के पास चोट लगी है हांलांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है…
इधर घटना के बाद जबलपुर के सांसद सहित भाजपा कार्यकर्ता घमापुर थाने भी पहुंचे जिन्होने कांग्रेस प्रत्याशी के भाई पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया… घटना के बाद जबलपुर के कलेक्टर और एसपी भी शीतलामाई इलाके पहुंच गए और पूरे इलाके में पुलिसबल तैनात कर दिया गया…
जबलपुर के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्व क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर और कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया के बीच विवाद हुआ था.. एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद वैधानिक कार्यवाई की जाएगी।