BSP leader Sumit Singh Expelled: मतगणना शुरू होने के कुछ घंटे पहले पार्टी से निलंबित हुए बसपा नेता, जानिए वजह

BSP leader Sumit Singh Expelled: मतगणना शुरू होने के कुछ घंटे पहले पार्टी से निलंबित हुए बसपा नेता, जानिए वजह

  •  
  • Publish Date - December 2, 2023 / 01:00 PM IST,
    Updated On - December 2, 2023 / 01:00 PM IST

राजस्थान। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने के बाद सभी को मतगणना का इंतजार है। बता दें कि कल यानि 3 दिसंबर को चार राज्यों के चुनाव परिणाम आएंगे। वहीं, केवल मिंजोरम में ही 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को मतगणना होगी। इसी बीच मतगणना के कुछ घंटे पहले राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी ने अपने पार्टी नेता सुमित सिंह जहाजी को निष्कासित कर दिया है।

Read More: CG Vidhan Sabha Chunav Results 2023: 90 सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी, कल सुबह इतने बजे से शुरू होगी काउंटिंग 

बताया जा रहा है कि बसपा नेता सुमित सिंह जहाजी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे, जिसकी सूचना मिलते ही उन्हे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बता दें कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। राजस्थान में नई सरकार को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी कई तरह के अनुमानों की चर्चा हो रही है। ऐसे में कुछ दिन पहले फलोदी सट्टा बाजार से राजस्थान में इस बार बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है।

Read More:  Narayan Chandel on CM Baghel letter: ‘कांग्रेस पार्टी की सत्ता से कल विदाई..’, मतगणना से पहले पीएम मोदी को पत्र लिखने पर बोले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल 

बता दें कि कल चार राज्यों में काउंटिंग होनी है। प्रत्याशियों के साथ-साथ प्रदेश की जनता के दिलों की धड़कने बढ़ गई है कि आखिर किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी। अगर आप भी काउंटिंग से जुड़ी पल पल की अपडेट देखना चाहते हैं तो IBC24 के इस लिंक पर जाकर तमाम जानकारी ले सकते हैं…