BJP Candidate List Chhattisgarh 2023 : भाजपा ने की एक और प्रत्याशी की घोषणा, पंडरिया से भावना बोहरा को बनाया उम्मीदवार

BJP Candidate List Chhattisgarh 2023 :  भाजपा ने अपने प्रत्याशी की सूची जारी कर दी हैं। भाजपा ने पंडरिया से भावना बोहरा को प्रत्याशी बनाया है।

  •  
  • Publish Date - October 18, 2023 / 11:48 AM IST,
    Updated On - October 18, 2023 / 12:06 PM IST

रायपुर : BJP Candidate List Chhattisgarh 2023 : छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनाव की तरीकों का ऐलान होते ही सभी राजनैतिक पार्टियों में खलबली मच गई है। सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। एक तरफ जहां सत्ता में काबिज कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए जोर दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सत्ता पाने के लिए बेताब है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां प्रत्याशियों के चयन में फूंक-फूंककर कदम रख रही है।

इसी बीच भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी हैं। इस सूची में भाजपा ने पंडरिया से भावना बोहरा को अपना प्रत्याशी बनाया है। भावना बोहरा काफी समय से समाज सेवा और राजनीति में सक्रीय है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Election Date 2023: 17 नवंबर को नहीं होगा छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान? पूर्व सीएम रमन​ सिंह ने निर्वाचन आयोग से की ये डिमांड

सामाजिक कार्य को लेकर जानी जाती हैं भावना बोहरा

BJP Candidate List Chhattisgarh 2023 :  बता दें कि भावना बोहरा कवर्धा और बेमेतरा जिले में अपने सामाजिक कार्य को लेकर जानी जाती हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में कई प्रकार के सामाजिक कार्य कराने के साथ ही लोगों की समस्या को लेकर कई प्रकार के आंदोलन में भी शामिल हुईं हैं। पढ़ने के साथ भावना बोहरा को शुरु से सामाजिक कार्यों के प्रति लगन रही है। भावना, समाज सेवा से खुद को दूर नहीं रख पाईं । इसके लिए उन्होंने NGO भावना सामाजिक संस्थान की स्थापना की है, जिसका मूल उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का मूलभूत विकास, उसमें भी उनका मुख्य फोकस ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ ही उनकी शिक्षा और उनको आत्मनिर्भर बनाने पर रहता है ।

भावना समाजिक संस्थान की ओर से बाजार चारभाठा एवं हठलेवा के मध्य स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े धान संग्रह केंद्र में दो वाटर कूलर लगाए गए, जिससे वहां पर काम करने वाले लगभग 750 श्रमिकों को गर्मी में स्वच्छ व ठंडा पेयजल उपलब्ध हो रहा है । स्वास्थ्य के प्रति भी भावना बोहरा अपनी संस्था के माध्यम से लोगों को जागरुक करती रहती हैं, उन्होने अब तक सैकड़ों मेडीकल कैंप का आयोजन किया है, जो की पूर्ण रुप से नि: शुल्क होता है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के स्वास्थय में सुधार हुआ है, उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए दो एंबुलेंस भी डोनेट की है । भावना सामाजिक संस्थान की ओर से उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं और छात्राओं को सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी समर्पित की है। भावना बोहरा ने अपनी संस्था की तरफ से कोरोना संक्रमण में भी जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए निरंतर कार्य किए हैं ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp