धीरज शर्मा, डोंगरगढ़:
Voting Awareness Rally: निर्वाचन 2023 ,मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करने दूर नक्सल प्रभावित इलाकों में निर्वाचन अधिकारी कर्मचारी बाइक से गांव- गांव पहुंचकर दे रहे हैं जागरूकता संदेश – विधानसभा चुनाव 2023 का 7 नवंबर को मतदान है। शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए निर्वाचन आयोग कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दूर नक्सल प्रभावित इलाको में बाइक से निर्वाचन अधिकारी कर्मचारी दौरा कर रहे हैंं और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसके अलावा मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करने कई कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।
मतदाताओं को जागरूक करने दिया जागरूकता संदेश
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 खुज्जी ब्लॉक अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी में मतदाता जागरूकता के लिए यहां ऊर्जा एवं उत्साह के साथ भव्य बाईक रैली निकाली गई। इस अवसर पर स्थानीय शासकीय हाई स्कूल मैदान से मतदाता जागरूकता हेतु नारा बोलते-बोलते पूरे चिल्हाटी का भम्रण कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित इस बाइक रैली में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों ने बाईक चलाकर नागरिकों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। बाईक रैली में युवाओं में उत्साह देखने को मिला।
जागरूकता के लिए दिलाई शपथ
इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर ने लोगों को मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में संकुल संगठन 38 गांव के 30 समुह के बिहान समुह की महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा रंगोली, नारा लेखन, स्लोगन एवं कलश रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
Voting Awareness Rally: स्वीप नोडल अधिकारी हेमंत ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 7 नवंबर को होने जा रहे मतदान में भागीदार बनने प्रेरित किया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपने साथ ही अपने आस-पास के सभी नागरिकगण को मतदान के लिए प्रेरित करें। साथ ही निर्वाचन कार्य में अपनी सहभागिता देने आगे आयें।