रायपुर। CG Vidhansabha Chunav 2023 छत्तीसगढ़ में कल 70 सीटों के लिए मतदान होना है। जिसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। मतदान से पहले बीजेपी और कांग्रेस जीत का दावा कर रहे हैं। जहां बीजेपी ने कह रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद हम दिसंबर में अपने वादे पूरी करेंगे। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी अपना वादा पूरी करने की बात कह रही है। अब इस मामले को लेकर PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है।
CG Vidhansabha Chunav 2023 दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बन ही नहीं रही है। इससे पहले भी 15 साल में कई वादों को कभी पूरा किया ही नहीं। उन्होंने कहा की प्रदेश की जनता के साथ हम 3 दिसंबर को दिवाली मनाएंगे। भाजपा नेता 2018 में भी फटाका छोड़ चुके थे।
आपको बता दें कि कल प्रदेश में कल सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो शाम पांच बजे तक चलेगा। कल यानी 17 नवंबर को 958 प्रत्याशियों के फैसल ईवीएम में कैद होगा। जिसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।