Vidhansabha Chunav 2023: बदले गए इस राज्य की विधानसभा चुनाव की तारीख, अब 23 नवंबर की जगह इस दिन होगा मतदान

Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: बदले गए इस राज्य की विधानसभा चुनाव की तारीख, अब 23 नवंबर की जगह इस दिन होगा मतदान

  •  
  • Publish Date - October 11, 2023 / 04:50 PM IST,
    Updated On - October 11, 2023 / 05:00 PM IST

नई दिल्ली। Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023 देश में राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को है। जिसके लिए तारीखों का ऐलान भी हो गया है। चुनाव आयोग ने दो दिन पहले ही 200 सीटों वाले राजस्थान में विधानसभ चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था। जिसके बाद अब राजस्थान में चुनाव की तारीख को बदल दी गई है। चुनाव आयोग के अनुसार, राजस्थान में पहले 23 नवंबर को चुनाव का ऐलान किया ​गया था। जिसके बाद बदलकर अब 25 नवंबर को किया गया है। यानी अब राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे।

Read More: भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री पर बलात्कार और धमकी देने का आरोप, कोर्ट ने नेता जी को किया तलब

Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023 भारत निर्वाचन आयोग ने वजह बताते कहा कि मतदान की तारीख में बदलाव विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के अभ्यावेदन और विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों में उस दिन बड़े पैमाने पर शादी/सामाजिक जुड़ाव पर विचार करने के बाद उठाए गए मुद्दों के बाद किया गया, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है, विभिन्न लॉजिस्टिक मुद्दे हो सकते हैं। और इससे मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है।

Read More: MP Assembly Election 2023 : ‘शिवराज का श्राद्ध’ वाले ट्वीट पर मचा बवाल, सामने आई PCC चीफ कमलनाथ की प्रतिक्रिया, कह डाली ये बड़ी बात 

आपको बता दें कि राजस्थान में 200 सीटों पर चुनाव होने को है। 25 नवंबर को वोटिंग होगी और 10 दिन बाद यानि 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। लेकिन सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने चुनाव आयोग से चुनाव की तारीख का बदलने की मांग की थी। वजह है वोटिंग वाले दिन देवउठनी एकादशी पड़ रही है, इस दिन हाजारों की संख्या में विवाह होते हैं। इसी कारण से मतदान भी कम होगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक