MP Vidhan Sabha Chunav 2023: विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। तो वहीं उम्मीदवारों के बीच भी दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा की सूची जारी होते ही आज कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है और 144 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
OBC की उपेक्षा
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: वहीं सूची जारी होते ही कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने टीकमगढ़ की खरगापुर विधानसभा से टिकट की मांग की थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। इसके साथ ही अजय यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने OBC कैटेगरी की उपेक्षा की है। पाट्री ने उन लोगों को टिकट दिया है जो पिछला चुनाव हार चुके हैं।