MP Vidhan Sabha Election: ‘ऐसी सरकार को ‘लात मारकर’’ हटा देना चाहिए जो…, पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान

Kamalnath on state govt: जिस सरकार की प्राथमिकता नौजवान न हो, उसे ‘‘लात मारकर’’ हटा देना चाहिए: कमलनाथ

  •  
  • Publish Date - September 23, 2023 / 03:11 PM IST,
    Updated On - September 23, 2023 / 03:41 PM IST

Kamalnath on state govt: इंदौर।’ कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को राज्य की भाजपा सरकार पर बेरोजगार युवाओं की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि जिस सरकार की प्राथमिकता नौजवान न हो, उसे ‘‘लात मारकर हटा देना चाहिए।’’ कमलनाथ ने इंदौर में युवाओं की आयोजित ‘‘बेरोजगार महापंचायत’’ में कहा,‘‘राज्य के कई बेरोजगार युवाओं ने मुझे पत्र दिया है कि सरकारी पदों पर उनकी भर्ती के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है। यह बड़ी चिंता का विषय है। मुझे ताज्जुब होता है कि राज्य में आखिर कैसी सरकार चल रही है?’’

read more:  Janjgir News: दो बाइक सवारों में हुई जबरदस्त टक्कर, हादसे में बाइक सवार महिला की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल

Kamalnath on state govt: उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जिस सरकार की प्राथमिकता नौजवान न हो, उस सरकार को लात मारकर हटा देना चाहिए।’’ कमलनाथ ने सूबे में पटवारियों की भर्ती में घोटाले का आरोप लगाते हुए घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर इस कथित घोटाले की स्वतंत्र जांच कराई जाएगी।

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलनों के नाम पर नौटंकी करते हुए सूबे में करोड़ों रुपये का निवेश लाने का झूठा दावा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘चौहान एक लाख नौजवानों को रोजगार देने की घोषणा करते हैं, लेकिन वह राज्य सरकार के खाली पद भर दें, वही बहुत है।’’

read more:  Sapna Choudhary new dance video: हरियाणवी क्वीन ने ‘धीमी धीमी चाले जो तू catwalk चाल सी’ पर मटकाई कमरिया, डांस मूव्स देख अटकी लोगों की निगाहें 

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य की भाजपा सरकार के राज में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा,‘‘सूबे में पंचायत से मंत्रालय तक भ्रष्टाचार का तंत्र विकसित कर दिया गया है।’’ कमलनाथ ने भाजपा सरकार के राज में 250 घोटालों का आरोप लगाया और कहा कि इन गड़बड़ियों के चलते मध्यप्रदेश का नाम ‘घोटाला प्रदेश’ हो गया है।